ETV Bharat / city

जिन कॉलोनियों में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है वहां बनेंगे स्पीड ब्रेकर: मंत्री खाचारियावास - स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे

प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शास्त्री नगर में ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दुर्घटना बहुल कॉलोनियों में स्पीसड ब्रेकर बनाने की घोषणा भी की.

speed breakers construct on heavy traffic areas
प्रताप सिंह खाचरियावास एवं महेश जोशी ने किया ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रविवार को शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान के पास ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कहा कि उन कॉलोनियों में जहां गाड़ियां अधिक दौड़ती है, वहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे.

प्रताप सिंह खाचरियावास एवं महेश जोशी ने किया ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन

ट्रैफिक लाइट के उद्घाटन के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनता को भी संबोधित किया. खाचरियावास ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और गहलोत सरकार भी इसके लिए गंभीर है कि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो. इसके लिए पूरे प्रयास भी किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति मैदान का चौराहा हवामहल और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के बीच में आता है. यहां ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा रहता है. उन चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती है.

पढ़ें: प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों में गाड़ियां अधिक दौड़ती हैं, वहां रोड सेफ्टी काउंसिल से पैसे लेकर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे. इस योजना पर काम किया जा रहा है. सफाई को लेकर भी लोगों ने मंत्री से शिकायत की जिस पर उन्होंने कहा कि दो निगम बनने के बाद साफ-सफाई की ज्यादा दिक्कत हो रही है. जल्द ही दोनों नगर निगम मे सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. जयपुर के विकास को लेकर सरकार गंभीर है और इसे वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में कोई कमी नही रखी जाएगी.

पढ़ें: निकाय चुनाव में हम कांग्रेस को बढ़त बनाने से रोकने में कामयाब हुए : सतीश पूनिया

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी बीमा योजना शुरू की है जिसमें 1400 करोड़ रुपये राज्य सरकार लगा रही है. इसमें 5 लाख तक का इलाज फ्री हो सकेगा. सरकार का एक ही मकसद है कि कोई भेदभाव न हो, न कोई राजनीतिक प्रतिस्पर्धा हो, जयपुर वर्ल्ड क्लास सिटी बने.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने का पूरा प्रयास कर रही है. जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और पुलिस के दिशा निर्देशों की पालना जनता को भी करनी चाहिए. यदि जनता और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रविवार को शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान के पास ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कहा कि उन कॉलोनियों में जहां गाड़ियां अधिक दौड़ती है, वहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे.

प्रताप सिंह खाचरियावास एवं महेश जोशी ने किया ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन

ट्रैफिक लाइट के उद्घाटन के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनता को भी संबोधित किया. खाचरियावास ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और गहलोत सरकार भी इसके लिए गंभीर है कि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो. इसके लिए पूरे प्रयास भी किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति मैदान का चौराहा हवामहल और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के बीच में आता है. यहां ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा रहता है. उन चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती है.

पढ़ें: प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों में गाड़ियां अधिक दौड़ती हैं, वहां रोड सेफ्टी काउंसिल से पैसे लेकर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे. इस योजना पर काम किया जा रहा है. सफाई को लेकर भी लोगों ने मंत्री से शिकायत की जिस पर उन्होंने कहा कि दो निगम बनने के बाद साफ-सफाई की ज्यादा दिक्कत हो रही है. जल्द ही दोनों नगर निगम मे सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. जयपुर के विकास को लेकर सरकार गंभीर है और इसे वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में कोई कमी नही रखी जाएगी.

पढ़ें: निकाय चुनाव में हम कांग्रेस को बढ़त बनाने से रोकने में कामयाब हुए : सतीश पूनिया

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी बीमा योजना शुरू की है जिसमें 1400 करोड़ रुपये राज्य सरकार लगा रही है. इसमें 5 लाख तक का इलाज फ्री हो सकेगा. सरकार का एक ही मकसद है कि कोई भेदभाव न हो, न कोई राजनीतिक प्रतिस्पर्धा हो, जयपुर वर्ल्ड क्लास सिटी बने.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने का पूरा प्रयास कर रही है. जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और पुलिस के दिशा निर्देशों की पालना जनता को भी करनी चाहिए. यदि जनता और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

jaipur news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.