जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. शुक्रवार को हुए इस जनसुनवाई में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची. इस दौरान रोजाना की तुलना में कम लोग जनसुनवाई में पहुंचे. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है, तभी कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर सभी मंत्री जनसुनवाई कर रहे हैं.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सभी मंत्री जो जनसुनवाई कर रहे हैं, वो लोगों की जो भी समस्या आ रही है उसे दूर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यही एक संवेदनशील सरकार का फर्ज भी होता है. वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शनिवार को होने वाले निकाय चुनाव में जीत के प्रति निश्चिंता दिखाई.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि बीते करीब 1 साल में जनता के प्रति सरकार ने जो काम करके दिखाए हैं उन्हीं का नतीजा है कि आने वाले निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को चुनेगी. उन्होंने बताया कि ना केवल उनके प्रभाव क्षेत्र अलवर बल्कि सभी 49 निकायों में कांग्रेस को सफलता मिलेगी.