जयपुर. मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर दर्ज दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग के आरोपों पर एक बार फिर पिता और पेयजल मंत्री महेश जोशी ने कहा है कि वो न्याय और सच्चाई के साथ हैं और पुलिस की जांच में पूरी मदद करेंगे. जोशी ने इस मामले में मीडिया ट्रायल न करने का आग्रह (Joshi urges no media trial of Rohit) भी किया है. जोशी का ये बयान दिल्ली पुलिस के उनके निजी और सरकारी आवास पर पड़े छापे के बाद सामने आया है.
नोटिस से इनकार: रविवार को रोहित जोशी पर लगे रेप मामले में दिल्ली पुलिस ने जोशी के निजी निवास पर पहुंचकर एक नोटिस चस्पा (Delhi Police Summons Rohit Joshi) किया था. जिसमें 18 मई को पूछताछ के लिए रोहित को दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि पेयजल मंत्री महेश जोशी किसी भी नोटिस की जानकारी से इनकार करते हैं. महेश जोशी के अनुसार (Minister Joshi Over Son Rohit) दिल्ली पुलिस ने न तो उनसे कोई संपर्क किया और न ही किसी प्रकार के नोटिस की उन्हें जानकारी है. बस मीडिया के जरिए ही उन्हें इसकी जानकारी मिली है. हालांकि जोशी से पूछा गया कि क्या उनका पुत्र रोहित जोशी पूछताछ के लिए 18 मई को दिल्ली जाएगा? तब उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले कानूनी सलाह लेनी पड़ेगी. जोशी ने कहा मैं कानून मानने वाला व्यक्ति हूं दिल्ली पुलिस संपर्क करेगी और जो पूछेगी उसका जवाब दूंगा. जांच में पूरा सहयोग भी करूंगा. जोशी ने कहा पुलिस भी जो सच्चाई है उसे सामने लेकर आए.
पढे़ं-Rohit Joshi Rape Case: दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं आया रोहित, पिता महेश जोशी के निवास पर चस्पा हुई नोटिस
जोशी बोले-फरार कैसे ?: मंत्री महेश जोशी से जो पूछा गया कि पुलिस कहती है उनका पुत्र फरार है तो जोशी ने कहा इस मामले में आज ही नोटिस चस्पा किया गया है लेकिन इससे पहले तो कभी कोई पूछताछ की ही नहीं. तो फरार होने की बात कैसे कही जा सकती है? जोशी ने कहा मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा क्योंकि इससे जांच प्रभावित होगी. लेकिन मीडिया से भी अपील है कि वह कम से कम इस मामले में ट्रायल न करें और पुलिस को अपना काम करने दे.