ETV Bharat / city

बस पॉलिटिक्स पर बोले परिवहन मंत्री खाचरियावास, कहा- अपना काला मुंह छुपाने के लिए झूठ बोल रही यूपी सरकार - Rajasthan News

बस पॉलिटिक्स पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यूपी सरकार प्रवासियों की वापसी मामले में फेल हो चुकी है और उनकी असलियत खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि अपना काला मुंह छुपाने के लिए यूपी सरकार झूठ बोल रही है.

परिवहन मंत्री खाचरियावास, Bus politics,  Rajasthan News
बस पॉलिटिक्स पर बोले परिवहन मंत्री खाचरियावास
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:35 PM IST

जयपुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स अपने चरम पर है. यूपी सरकार ने कांग्रेस द्वारा छोटे गए बसों के नंबरों को ही वोट टू व्हीलर का करार दिया, लेकिन प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कहते हैं कि यूपी सरकार अपना काला मुंह छुपाने के लिए झूठ बोल रही है.

बस पॉलिटिक्स पर बोले परिवहन मंत्री खाचरियावास

ईटीवी भारत से खास बातचीत में खाचरियावास ने यह भी कहा कि अभी यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर 1000 बसें भी खड़ी हैं, लेकिन उसमें निजी बसें भी हैं जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं सौंपा जा सकता. मंगलवार को जयपुर के कमला देवी बुधिया स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम से श्रमिकों को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ रवाना करते समय ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

'योगी सरकार फेल हो चुकी है'

प्रताप सिंह ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रवासियों की वापसी मामले में फेल हो चुकी है और उनकी असलियत खुलकर सामने आ गई है. उनके अनुसार जब कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी ने बसें लगाई तब यूपी सरकार ने उससे इनकार कर दिया. अब यूपी सरकार कहती है कि यह बस यह हमें सरेंडर कर दो.

पढ़ें- मजदूरों के लिए बसों का विवाद : भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर आगरा पुलिस ने की नाकेबंदी...

खाचरियावास से कहा कि यूपी बॉर्डर पर तैनात कुछ बसें रोडवेज की है तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित की है. उनका कहना है कि ऐसे में करीब 1000 बसें वहां पर खड़ी है, लेकिन निजी बसों का रजिस्ट्रेशन नहीं सौंपा जा सकता. ऐसे में यूपी सरकार को चाहिए कि हमें अनुमति दें ताकि प्रवासियों को लाया और ले जाया जा सके.

'उत्तर प्रदेश सरकार झूठ बोलती है'

इस बीच जब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछा गया कि यूपी सरकार का आरोप है कि जो बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर वहां सौंपे गए हैं, वह थ्री व्हीलर, ऑटो और टू व्हीलर गाड़ियों के हैं, ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यूपी की सरकार झूठ बोलती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सभी 1000 बसों के नंबर हैं और इसमें कोई थ्री व्हीलर या टू व्हीलर नहीं है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की 1000 बसों को चलाने के मामले में सियासत गरम है. भाजपा के अनुसार योगी सरकार ने कांग्रेस से इन बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर मांगे थे और जो नंबर दिए गए उसकी जांच होने पर कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आई.

पढ़ें- राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को यूपी सरकार के परमिशन का इंतजार

भाजपा के अनुसार बसों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर थ्री व्हीलर, टाटा मैक्स और गुड्स कैरियर के रजिस्ट्रेशन सामने आए. जिसको लेकर भाजपा के नेता प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. लेकिन अब राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी सफाई देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ही झूठा ठहराया है.

जयपुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स अपने चरम पर है. यूपी सरकार ने कांग्रेस द्वारा छोटे गए बसों के नंबरों को ही वोट टू व्हीलर का करार दिया, लेकिन प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कहते हैं कि यूपी सरकार अपना काला मुंह छुपाने के लिए झूठ बोल रही है.

बस पॉलिटिक्स पर बोले परिवहन मंत्री खाचरियावास

ईटीवी भारत से खास बातचीत में खाचरियावास ने यह भी कहा कि अभी यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर 1000 बसें भी खड़ी हैं, लेकिन उसमें निजी बसें भी हैं जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं सौंपा जा सकता. मंगलवार को जयपुर के कमला देवी बुधिया स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम से श्रमिकों को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ रवाना करते समय ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

'योगी सरकार फेल हो चुकी है'

प्रताप सिंह ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रवासियों की वापसी मामले में फेल हो चुकी है और उनकी असलियत खुलकर सामने आ गई है. उनके अनुसार जब कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी ने बसें लगाई तब यूपी सरकार ने उससे इनकार कर दिया. अब यूपी सरकार कहती है कि यह बस यह हमें सरेंडर कर दो.

पढ़ें- मजदूरों के लिए बसों का विवाद : भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर आगरा पुलिस ने की नाकेबंदी...

खाचरियावास से कहा कि यूपी बॉर्डर पर तैनात कुछ बसें रोडवेज की है तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित की है. उनका कहना है कि ऐसे में करीब 1000 बसें वहां पर खड़ी है, लेकिन निजी बसों का रजिस्ट्रेशन नहीं सौंपा जा सकता. ऐसे में यूपी सरकार को चाहिए कि हमें अनुमति दें ताकि प्रवासियों को लाया और ले जाया जा सके.

'उत्तर प्रदेश सरकार झूठ बोलती है'

इस बीच जब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछा गया कि यूपी सरकार का आरोप है कि जो बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर वहां सौंपे गए हैं, वह थ्री व्हीलर, ऑटो और टू व्हीलर गाड़ियों के हैं, ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यूपी की सरकार झूठ बोलती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सभी 1000 बसों के नंबर हैं और इसमें कोई थ्री व्हीलर या टू व्हीलर नहीं है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की 1000 बसों को चलाने के मामले में सियासत गरम है. भाजपा के अनुसार योगी सरकार ने कांग्रेस से इन बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर मांगे थे और जो नंबर दिए गए उसकी जांच होने पर कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आई.

पढ़ें- राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को यूपी सरकार के परमिशन का इंतजार

भाजपा के अनुसार बसों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर थ्री व्हीलर, टाटा मैक्स और गुड्स कैरियर के रजिस्ट्रेशन सामने आए. जिसको लेकर भाजपा के नेता प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. लेकिन अब राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी सफाई देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ही झूठा ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.