जयपुर. प्रदेश में नगर निगम चुनाव अब अपने पूरे शबाब पर है. टिकट वितरण के बाद प्रत्याशी भी जनता के बीच दिखाई देने लगेंगे. लेकिन इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला शुरू हो चुका है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जब-जब सत्ता में कांग्रेस आती है, तब तक विकास की गंगा बहती है और जब-जब बीजेपी आती है तो हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई में टकराव के बाद दंगे की गंगा बहती है. ऐसे में अगर जनता दंगे चाहती है तो वह बीजेपी चुने और विकास कराना चाहती है तो कांग्रेस को चुने. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में अफवाह फैलाने और झगड़ा करवाने के काम करती है. बीजेपी के नेता अपने सोशल साइट पर विकास के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि धर्म और संप्रदाय की बातें करते हुए लिखते हैं.
यह भी पढ़ें: निगम चुनाव 2020: वर्चुअल तरीके से कांग्रेस पार्टी करेगी बड़े नेताओं की रैलियां और सभाएं : डोटासरा
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है. नगर निगम के चुनाव में यह नहीं बताएंगे कि उन्होंने काम किया. बल्कि इस तरीके से भड़काने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि विकास का काम हो. ऐसे में कोटा, जोधपुर और जयपुर के नगर निगम में जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर कांग्रेस को वोट दिलाए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि अब तक हमने बड़े काम किए हैं और आगे भी राजस्थान की जनता के मान-सम्मान का काम करना कांग्रेस की जिम्मेदारी होगी. साथ ही विकास की कोई कमी नहीं रहेगी.