जयपुर. राजस्थान में 5 महीने से कांग्रेस पार्टी की राजस्थान कार्यकारिणी को लेकर इंतजार हो रहा है. अब कहा जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में इंतजार खत्म हो जाएगा. वहीं इससे पहले जिस तरीके से कांग्रेस के नेता दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं, उसे लगता है कि कार्यकारिणी में शामिल होने वाले नेता दिल्ली की पसंद के ही होंगे.
बीते करीब एक पखवाड़े में 50 से ज्यादा राजस्थान के नेता दिल्ली जाकर अजय माकन और अन्य नेताओं से मिल चुके हैं और अपने लिए प्रदेश कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियों की डिमांड कर चुके हैं. खुद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा दिल्ली जाकर अजय माकन से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं मंगलवार को मंत्री हरीश चौधरी भी दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें. जनवरी के पहले सप्ताह में बनेगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी
कहा जा रहा है कि सोमवार को सचिन पायलट की अजय माकन से इन्हीं मसलों पर बातचीत हुई है. कांग्रेस के जो नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, उनमें पुष्पेंद्र भारद्वाज, गिर्राज गर्ग शामिल हैं. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, पूर्व चेयरमैन रहे गोपाल केसवत, कांग्रेस पदाधिकारी रही रमा बाजाज, पंकज शर्मा जैसे नेता दिल्ली हाजिरी लगा चुके हैं और कई नेता दिल्ली जाकर अपनी बात रख चुके हैं.