जयपुर. राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी दी है, लेकिन खेल रत्न पुरस्कार का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने पर कांग्रेस के नेताओं में खासी नाराजगी है.
पढ़ें- Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान
राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेल रत्न अवॉर्ड का नाम राजीव गांधी खेल रत्न की जगह मेजर ध्यानचंद करने पर मोदी सरकार की निंदा की है. हरीश चौधरी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को विवाद में लाना क्या उनके लिए श्रद्धांजलि हो सकती है?
हरीश चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी भारत रत्न हैं, उनकी खेल के प्रति रुचि और जो प्राथमिकताएं थी वह सभी को पता है. अगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने की सोच भारत सरकार रखती थी तो उनके नाम पर भारत सरकार को नए अवार्ड की घोषणा करनी चाहिए थी. भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो राजीव गांधी का नाम बदलकर खेल रत्न अवॉर्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया है यह निंदनीय है.