पुष्कर (अजमेर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पाबंदियां लागू कर दी है लेकिन गहलोत के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ही लापरवाही बरत रहे हैं. मेघवाल लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते दिखे. जबकि उन्होंने खुद ही मास्क नहीं पहना था.
कैबिनेट मंत्री अपने मेड़ता कार्यक्रम के पूर्व पुष्कर पहुंचे (Govind Meghwal Pushkar Visit) थे. जहां पुष्कर पहुंचने पर अखिल भारतीय मेघवाल महासभा चार भुजा मन्दिर के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल तिलोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से मंत्री मेघवाल का स्वागत किया. प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल मेड़ता में आयोजित एक कार्यक्रम में जाते वक्त पुष्कर के अंबेडकर सर्किल पर रुके थे. जहां उन्होंने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर देश के लिए उनके योगदान को याद किया.
उसके बाद मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत (Govind Meghwal on Omicron) की. जिसमें उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना का नया वेरियंट उतना खतरनाक नहीं है लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी मास्क लगाकर रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे और भीड़भाड़ से बचे. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री की कथनी और करनी में साफ अंतर देखने को मिला. मंत्री मेघवाल खुद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच बिना मास्क नजर आए.
बाबा साहेब की लगेगी नई प्रतिमा
मेघवाल की यात्रा के दौरान मनोनीत पार्षद गोपाल तिलोनिया ने उनसे बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाने की मांग की. इस पर मेघवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में बाबा साहेब की कई नई प्रतिमाएं लगेगी. उनमें पुष्कर में भी नई प्रतिमा लगाई जाएगी. तिलोनिया ने मेघवाल से पुष्कर में कच्ची बस्तियों में पट्टा आवंटन पर लगी रोक को हटाने की भी मांग की.
पूर्व मंत्री को बंधाया ढाढ़स
अपनी यात्रा के दौरान मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पूर्व मंत्री और जायल विधायक मंजू मेघवाल के घर जाकर उनके पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छीतरमल गुजरिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और श्रदांजलि अर्पित करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.
छात्रसंघ चुनाव की दिखी सरगर्मियां
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच अभी छात्रसंघ चुनाव होना ही तय नहीं लेकिन फिर भी छात्र नेता अपनी जमीन तलाशने में लग गए हैं. मंत्री गोविंदराम मेघवाल के स्वागत के दौरान भी अजमेर के जीसीए के लिये एनएसयूआई के लिये विकास जाखड़ के पक्ष मे नारे लगे तो पुष्कर जीसीपी के लिये अमन पाटोदिया के पक्ष में नारे लगे.