जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि बच्चों में आ रही संस्कारों में कमी और उन्हें इंटरनेट पर मिलने वाली अश्लील सामग्री के चलते उनकी मानसिकता विकृत हो जा रही है. जिसकी वजह से भी दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. जो सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है.
पहले हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और अब राजस्थान के टोंक में 6 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इसी बीच मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अब देश में संस्कारों की कमी हो रही है. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि बचपन में हमें सिखाया जाता था कि पराई स्त्री को मां के समान समझें. लेकिन अब संस्कारों में कमी और इंटरनेट पर मोबाइल के जरिए मौजूद सामग्री से बच्चों में विकृत मानसिकता पैदा हो रही है.
यह भी पढ़ें : टोंक दुष्कर्म मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उठाए सवाल, कहा- प्रदेश में आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं, गहलोत सरकार फेल
इस तरीके की सामग्री को केंद्र सरकार द्वारा रोका जाना चाहिए. उन्होंने दुष्कर्म के पीछे इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को तो जिम्मेदार बताया ही. इसके साथ ही सिनेमा की सेंसरशिप को भी और सख्त करने की बात कही. कल्ला ने कहा कि सरकार को सबसे पहले इंटरनेट पर मौजूद गलत सामग्री पर रोक लगानी चाहिए तो वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वह छोटे बच्चों को मोबाइल उपलब्ध ना करवाए. साथ ही उनके संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दें.