जयपुर. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर रविवार को राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रविंद्र मंच पर वीडियो वॉल का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कला और संस्कृति विभाग के शासन सचिव मुग्धा सिन्हा, रविंद्र मंच के प्रबंधक शिप्रा शर्मा, पुरातत्व संग्रहालय निदेशक पी.सी. शर्मा और राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रो. अभिमन्यु सिंह उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को राजस्थान की कला एवं संस्कृति विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया गया.
लाइव प्रसारण में मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि, वीडियो वॉल का उद्देश्य रविंद्र मंच के लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों के लिए निशुल्क प्रदर्शित करना है. इसके अलावा इस वॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक की प्रमुख भूमिका को भी याद किया, जो कि बिजोलिया आंदोलन के सर्जक थे. इस आंदोलन की न केवल महात्मा गांधी बल्कि कई राष्ट्रीय नेताओं ने भी सराहना की थी.
पढ़ें- 11 अगस्त को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, होटल क्राउन प्लाजा में रहेगी 14 तक बाड़ाबंदी
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि भारतीय स्वतंत्र आंदोलन के दौरान पथिक ने जो भूमिका निभाई उसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने लोगों से अपने मन, वचन और कर्म से बुराइयों का मुकाबला करने का संकल्प लेने और हमेशा देश की भलाई के लिए काम करने का आग्रह किया.
वहीं मुग्धा सिन्हा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन उद्घाटन को प्रासंगिक बताते हुए, अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भारत छोड़ो आंदोलन में राजस्थान की योगदान पर प्रकाश डाला. इस मौके पर उन्होंने राजस्थान के विभिन्न शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा पर केंद्रित भारत छोड़ो आंदोलन पर विस्तृत प्रजेंटेशन दी. वहीं, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महिलाओं, युवाओं और जनजातियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.