जयपुर. ऊर्जा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने सोमवार 22 वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विद्युत वितरण निगमों के कार्यो की वृतवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 6 माह में विद्युत छीजत को 15 प्रतिशत से नीचे लाया जाए. इसके लिए सभी को टीम भावना से मिलकर कार्य करना है, तब ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें. ऊर्जा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने हनुमानगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किसानों को दिन के दो ब्लाॅक में कृषि के लिए बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी दो वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को दिन के दो ब्लाॅक में बिजली मिलेगी. इसके लिए वितरण तंत्र व प्रसारण तंत्र को सुदृृढ करने का कार्य त्वरित गति से चल रहा है. विद्युत छीजत की डिस्काॅम वाइज समीक्षा करते हुए डाॅ. कल्ला ने निर्देश दिये कि विद्युत वितरण निगमों को घाटे से उबारने के लिए छीजत में कमी लाये जाए. अनावश्यक वस्तुओं की खरीद नही करें एवं खर्चो में कटौती कर घाटे को कम किया जाये.
उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत छीजत कम करके 450 करोड़ रूपये वार्षिक बचत होती है. छीजत को कम करके ही हम आम आदमी को सस्ती व अच्छी गुणवत्ता की बिजली दे पाएंगे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में छीजत 15 प्रतिशत से अधिक है. उन क्षेत्रों के सभी अभियन्ताओं को आगामी 6 माह में छीजत को 15 प्रतिशत से नीचे लाने के प्रयास करने चाहिए. ऐसे अभियन्ता जो 6 माह में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत नहीं लाएंगे, उनकी जिम्मेदारी निर्धारित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऊर्जा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने सुझाव दिया कि प्रदेश में चलने वाले अन्य अभियानों की तरह ही विद्युत निगमों को भी मार्च के बाद प्रशासन खेतों की ओर अभियान चला कर कृषि कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित करना चाहिए.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम
उन्होने कहा कि विद्युत कनेक्शन से वंचितों को कनेक्शन देने के कार्य को प्राथमिकता दी जाये. सरकारी विभागों की बकाया वसूली के लिए उच्च स्तर पर बैठक कर बकाया की वसूली करें. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे है, उनको सम्मानित किया जाये और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभियन्ताओं की जिम्मेदारी निर्धारित करतें हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान सौलर एनर्जी का हब बन रहा है और आगामी तीन साल में 30 हजार मेगावाट सौलर एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य है. इसके लिए आने वाले समय में सौलर एनर्जी को बढावा दिया जायेगा.