जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस बीच जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से लगातार कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में दूध पहुंचाने का काम जारी था.
बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में डेयरी प्रशासन अभी तक एक समय ही दूध, दही, छाछ की सप्लाई कर रहा था. लेकिन अब बुधवार से डेयरी प्रशासन की ओर से इन सभी क्षेत्रों में दोनों समय दूध, दही और छाछ की सप्लाई करने का निर्णय भी ले लिया गया है.
पढ़ें- जयपुर के शाहपुरा में मजदूरी नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
जयपुर डेयरी प्रशासन के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि अनलॉक- 1 में आमजन को अब सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक की छूट दी गई है. इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी खुले रहेंगे. ऐसे में डेयरी प्रशासन की ओर से भी एक बड़ा निर्णय लिया गया है और डेयरी प्रशासन ने इसके तहत दूध की सप्लाई बढ़ाने का निर्णय लिया है.
डेयरी के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि अभी तक परकोटे क्षेत्र में केवल एक ही समय दही और छाछ की सप्लाई की जा रही थी. लेकिन अब से कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में दोनों समय छाछ और दही की सप्लाई हो सकेगी, जिससे कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अभी तक आमजन को एक ही समय छाछ और दही सप्लाई हो रही है तो अब उसे बढ़ाकर दोनों समय कर दिया गया है. इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी तो वहीं डेयरी प्रशासन के आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.