जयपुर. प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हमले की वारदातें सामने आ रही है. राजधानी जयपुर में भी एक के बाद एक पत्रकारों पर हमले की वारदातें हो रही है. कुछ दिन पहले राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसमें गंभीर घायल पत्रकार अभिषेक सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद 2 दिन पहले पत्रकार गिरधारी पालीवाल के साथ भी मारपीट की घटना हुई.
बताया जाता है कि पत्रकार गिरधारी पालीवाल पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, जहां पेट्रोल डालने की बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से कहासुनी हो गई और पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर पेट्रोल कर्मचारियों ने पत्रकार के साथ मारपीट की. मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. पत्रकारों पर हो रही मारपीट और हमले की वारदातों को देखते हुए जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है.
पढ़ें: दिल्ली कूच से पहले हनुमान बेनीवाल ने अलवर और जयपुर में की जनसभाएं, भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला
पिंक सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही पत्रकार गिरधारी पालीवाल पर हमले के आरोपी और पत्रकार अभिषेक सोनी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. पत्रकार अभिषेक सोनी की हत्या करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनके परिजनों की मदद करने की अपील की है.
पढ़ें: जोधपुर: घायल जवान की मदद के लिए यातायात पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुई 12 किमी दूरी
वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पत्रकार अभिषेक सोनी की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पत्रकार गिरधारी के साथ हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संबंध में पत्र लिखा गया है. प्रदेश में मीडियाकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसी को देखते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है. इसके साथ ही पत्रकार अभिषेक सोनी के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है. इसके अलावा हत्या के मामले में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी मुख्यमंत्री से अपील की गई. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. बता दें कि हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जा चुका है.