ETV Bharat / city

Mehangai Hatao Rally 2021: रैली से पहले नाश्ते की टेबल पर होगा मंथन, CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mega Rally 2021) आज रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली और अन्य राज्य से आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया और उन्हें एयरपोर्ट से अपने साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे.

Mehangai Hatao Rally 2021, CM Gehlot reached jaipur airport
CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 12:27 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की महारैली में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली और अन्य राज्य से आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया और उन्हें एयरपोर्ट से अपने साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया और उन्हें काफिले के साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे. इस दौरान देश भर से आए इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख, गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास शामिल थे.

CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल, CM गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत

इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अपने निवास से ओटीएस पहुंचे. देश भर से आए कांग्रेस के कई नेता जयपुर एयरपोर्ट से बसो में बैठकर ओटीएस पहुंचे हैं. सभी कांग्रेस के नेता रैली में शामिल होने से पहले ओटीएस में एकत्रित होंगे और यहां पर ब्रेकफास्ट करेंगे. इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पहुंचने के बाद रैली के रूप में ओटीएस से विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें -Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी का शंखनाद

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली

बता दें, राहुल गांधी करीब 12:00 बजे आएंगे. दोनों नेता पहले ओटीएस में सभी कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करेंगे. उसके बाद सभी नेता एक रैली के रूप में विद्याधर नगर रैली स्थल पर जाएंगे. ओटीएस के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है. ओटीएस में आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी पूरी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत प्रियंका गांधी को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें -Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय...सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी को री-लॉन्चिंग की जरूरत नहीं

बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mega Rally 2021) आज रविवार को आयोजित रही है. रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज भी जुटने लगे हैं. इस महारैली को लेकर लगे राहुल गांधी के बड़े-बड़े पोस्टर (Rahul Gandhi Relaunching) उनकी री-लॉन्चिंग के संकेत भी दे रहे हैं.

जयपुर. कांग्रेस की महारैली में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली और अन्य राज्य से आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया और उन्हें एयरपोर्ट से अपने साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया और उन्हें काफिले के साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे. इस दौरान देश भर से आए इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख, गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास शामिल थे.

CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल, CM गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत

इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अपने निवास से ओटीएस पहुंचे. देश भर से आए कांग्रेस के कई नेता जयपुर एयरपोर्ट से बसो में बैठकर ओटीएस पहुंचे हैं. सभी कांग्रेस के नेता रैली में शामिल होने से पहले ओटीएस में एकत्रित होंगे और यहां पर ब्रेकफास्ट करेंगे. इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पहुंचने के बाद रैली के रूप में ओटीएस से विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें -Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी का शंखनाद

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली

बता दें, राहुल गांधी करीब 12:00 बजे आएंगे. दोनों नेता पहले ओटीएस में सभी कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करेंगे. उसके बाद सभी नेता एक रैली के रूप में विद्याधर नगर रैली स्थल पर जाएंगे. ओटीएस के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है. ओटीएस में आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी पूरी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत प्रियंका गांधी को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें -Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय...सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी को री-लॉन्चिंग की जरूरत नहीं

बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mega Rally 2021) आज रविवार को आयोजित रही है. रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज भी जुटने लगे हैं. इस महारैली को लेकर लगे राहुल गांधी के बड़े-बड़े पोस्टर (Rahul Gandhi Relaunching) उनकी री-लॉन्चिंग के संकेत भी दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.