जयपुर. शिक्षक संगठनों की गिरदावरी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के साथ शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 22 अप्रैल को जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रस्तावित थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लागू जन अनुशासन पखवाड़े के कारण ये बैठक स्थगित कर दी गई है. फिलहाल बैठक की नई तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक (सतर्कता) ने बुधवार को आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए 19 अप्रैल से 3 मई 2021 तक प्रदेश भर में जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके चलते शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की अध्यक्षता में शिक्षक संगठनों के साथ 22 अप्रैल को होने वाली बैठक को स्थगित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- 131 लापता पाकिस्तानी नागरिकों ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, गारंटर पर शिकंजा करने की तैयारी
बता दें कि शिक्षक संगठनों की गिरदावरी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते दिनों सीकर में घोषणा की थी. शिक्षक संगठनों की गिरदावरी की कार्ययोजना तैयार करने और उनकी सदस्य संख्या सहित अन्य जानकारी साझा करने के लिए 22 अप्रैल को जयपुर के शिक्षा संकुल में बैठक प्रस्तावित थी. इससे पहले इस संबंध में एक बैठक पिछले दिनों बीकानेर में हो चुकी थी. लेकिन अब कोविड संक्रमण के चलते 22 अप्रैल को जयपुर में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. ऐसे में शिक्षक संगठनों की गिरदावरी की कवायद पर भी कुछ दिनों के लिए ब्रेक लग गया है.