ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक - jaipur police news

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने सोमवार कोटपूतली क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद एएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें पुलिस अधिकारियों को गश्त और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस खबर, जयपुर पुलिस की मीटिंग, jaipur news, jaipur police news, meeting of jaipur police
जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस खबर, जयपुर पुलिस की मीटिंग, jaipur news, jaipur police news, meeting of jaipur police
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:17 PM IST

कोटपूलतली (जयपुर). जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा सोमवार कोटपूतली क्षेत्र में दौरे पर रहे. शर्मा ने यहां एएसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्दियों के मौसम में अपराधियों के ठिकाने बदलने की कोशिशों के सम्बन्ध में चर्चा की गई.

एएसपी कार्यालय में पुलिस कर्मियों की हुई बैठक

पुलिस का कहना है कि मौसम बदलने पर बाहर के बदमाश इस इलाके में आकर छुप सकते हैं, इसलिए इस समय खासकर रात को नाकों पर ज्यादा चौकसी की जरूरत है. इसके अलावा हाईवे पर गश्त बढ़ाने, हाईवे किनारे के ढाबों पर अधिक चौकसी करने और पड़ोसी जिलों में फायरिंग की घटनाओं के बाद बदमाशों के कोटपूतली में आकर छिपने के संबंध में भी एसपी ने निर्देश जारी किए.

यह भी पढ़ें- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की है. इनमें उदयपुर के पंजाब नेशनल बैंक लूटने वाले 2 इनामी सुपारी किलर्स की गिरफ्तारी, आशीर्वाद ढाबे पर नशे की खेप की बरामदगी, नकली सरस ब्रांड के देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ समेत कई कार्रवाई शामिल हैं.

कोटपूतली एएसपी भरत लाल मीना ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बदमाशों के पिछले कुछ समय में कोटपूतली में सक्रिय रहने की पुष्टि हुई है. कई बार बाहर के बदमाश वारदात करके यहां छुप जाते हैं, या फिर यहां वारदात करने आते हैं. इज़के अलावा पपला गुर्जर के हिरासत से भाग जाने और बहरोड़ थाने में AK 47 से फायरिंग की घटना के बाद कोटपुतली क्षेत्र में पुलिस के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि अपराध के बढ़ते आंकड़ों की वजह से ही पिछले 5 साल में कोटपूतली तहसील में पनियाला और सरुण्ड में 2 नए थाने बनाये गए हैं.

कोटपूलतली (जयपुर). जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा सोमवार कोटपूतली क्षेत्र में दौरे पर रहे. शर्मा ने यहां एएसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्दियों के मौसम में अपराधियों के ठिकाने बदलने की कोशिशों के सम्बन्ध में चर्चा की गई.

एएसपी कार्यालय में पुलिस कर्मियों की हुई बैठक

पुलिस का कहना है कि मौसम बदलने पर बाहर के बदमाश इस इलाके में आकर छुप सकते हैं, इसलिए इस समय खासकर रात को नाकों पर ज्यादा चौकसी की जरूरत है. इसके अलावा हाईवे पर गश्त बढ़ाने, हाईवे किनारे के ढाबों पर अधिक चौकसी करने और पड़ोसी जिलों में फायरिंग की घटनाओं के बाद बदमाशों के कोटपूतली में आकर छिपने के संबंध में भी एसपी ने निर्देश जारी किए.

यह भी पढ़ें- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की है. इनमें उदयपुर के पंजाब नेशनल बैंक लूटने वाले 2 इनामी सुपारी किलर्स की गिरफ्तारी, आशीर्वाद ढाबे पर नशे की खेप की बरामदगी, नकली सरस ब्रांड के देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ समेत कई कार्रवाई शामिल हैं.

कोटपूतली एएसपी भरत लाल मीना ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बदमाशों के पिछले कुछ समय में कोटपूतली में सक्रिय रहने की पुष्टि हुई है. कई बार बाहर के बदमाश वारदात करके यहां छुप जाते हैं, या फिर यहां वारदात करने आते हैं. इज़के अलावा पपला गुर्जर के हिरासत से भाग जाने और बहरोड़ थाने में AK 47 से फायरिंग की घटना के बाद कोटपुतली क्षेत्र में पुलिस के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि अपराध के बढ़ते आंकड़ों की वजह से ही पिछले 5 साल में कोटपूतली तहसील में पनियाला और सरुण्ड में 2 नए थाने बनाये गए हैं.

Intro:
कोटपूतली...
ये खबर पहले भेजी जा चुकी है। लेकिन script को 250 शब्दों में लिख के दोबारा मांगा गया था।
अब केवल script भेज रहा हूँ। vis byte पहले वाले उठा लें
KOTPUTLI SP TOUR VIS
ASP BHARAT LAL MEENA BYTE

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा का कोटपूतली दौरा
एएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,
पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश,
गश्त और चौकसी बढ़ाने के निर्देश,
सर्दियों में अपराधियों के जगह बदलने के अंदेशे पर दिए निर्देश,
हालिया समय में कई सफल आपरेशन किये हैं जयपुर ग्रामीण पुलिस ने

Anchor:
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा आज कोटपूतली क्षेत्र में दौरे पर रहे। शर्मा ने यहां एएसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्दियों के मौसम में अपराधियों के ठिकाने बदलने की कोशिशों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। पुलिस का कहना है कि मौसम बदलने पर बाहर के बदमाश इस इलाके में आकर छुप सकते हैं। इसलिए इस समय खासकर रात को नाकों पर ज्यादा चौकसी की जरूरत है। इसके अलावा हाईवे पर गश्त बढ़ाने, हाईवे किनारे के ढाबों पर अधिक चौकसी करने और पड़ोसी जिलों में फायरिंग की घटनाओं के बाद बदमाशों के कोटपूतली में आकर छिपने के संबंध में भी एसपी ने निर्देश जारी किए। बैठक में एएसपी भरत लाल मीना, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव और कोटपूतली, पनियाला, सरुण्ड, प्रागपुरा, विराटनगर थानों के एसएचओ भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की हैं। इनमें उदयपुर के पंजाब नेशनल बैंक लूटने वाले 2 इनामी सुपारी किलर्स की गिरफ्तारी, आशीर्वाद ढाबे पर नशे की खेप की बरामदगी, नकली सरस् ब्रांड के देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ समेत कई कार्रवाइयां शामिल हैं। कोटपूतली एएसपी भरत लाल मीना ने ई टीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बदमाशों के पिछले कुछ समय में कोटपूतली में सक्रिय रहने की पुष्टि हुई है। कई बार बाहर के बदमाश वारदात करके यहां छुप जाते हैं या फिर यहां वारदात करने आते हैं। इज़के अलावा पपला गुर्जर के हिरासत से भाग जाने और बहरोड़ थाने में AK 47 से फायरिंग की घटना के बाद कोटपुतली क्षेत्र में पुलिस के लिए खास दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। आपको बता दें कि अपराध के बढ़ते आंकड़ों की वजह से ही पिछले 5 साल में कोटपूतली तहसील में पनियाला और सरुण्ड में 2 नए थाने बनाये गए हैं।Body:BYTE: भरत लाल मीना, एएसपी, कोटपूतलीConclusion:The end...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.