कोटपूलतली (जयपुर). जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा सोमवार कोटपूतली क्षेत्र में दौरे पर रहे. शर्मा ने यहां एएसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्दियों के मौसम में अपराधियों के ठिकाने बदलने की कोशिशों के सम्बन्ध में चर्चा की गई.
पुलिस का कहना है कि मौसम बदलने पर बाहर के बदमाश इस इलाके में आकर छुप सकते हैं, इसलिए इस समय खासकर रात को नाकों पर ज्यादा चौकसी की जरूरत है. इसके अलावा हाईवे पर गश्त बढ़ाने, हाईवे किनारे के ढाबों पर अधिक चौकसी करने और पड़ोसी जिलों में फायरिंग की घटनाओं के बाद बदमाशों के कोटपूतली में आकर छिपने के संबंध में भी एसपी ने निर्देश जारी किए.
यह भी पढ़ें- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की है. इनमें उदयपुर के पंजाब नेशनल बैंक लूटने वाले 2 इनामी सुपारी किलर्स की गिरफ्तारी, आशीर्वाद ढाबे पर नशे की खेप की बरामदगी, नकली सरस ब्रांड के देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ समेत कई कार्रवाई शामिल हैं.
कोटपूतली एएसपी भरत लाल मीना ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बदमाशों के पिछले कुछ समय में कोटपूतली में सक्रिय रहने की पुष्टि हुई है. कई बार बाहर के बदमाश वारदात करके यहां छुप जाते हैं, या फिर यहां वारदात करने आते हैं. इज़के अलावा पपला गुर्जर के हिरासत से भाग जाने और बहरोड़ थाने में AK 47 से फायरिंग की घटना के बाद कोटपुतली क्षेत्र में पुलिस के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि अपराध के बढ़ते आंकड़ों की वजह से ही पिछले 5 साल में कोटपूतली तहसील में पनियाला और सरुण्ड में 2 नए थाने बनाये गए हैं.