जयपुर. हाल ही में हुए पंचायत राज और निकाय चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी संगठनात्मक रूप से समीक्षा में जुट गई है. इसी सिलसिले में बुधवार को जयपुर संभाग से जुड़े भाजपा जनप्रतिनिधियों, प्रदेश पदाधिकारियों और संगठनात्मक रूप से लगाए गए पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बताया जा रहा है इन संगठनात्मक बैठक के बाद कमजोर परफॉर्मेंस वाले जिलों के नेताओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा.
जयपुर संभाग की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पिछले दिनों हुए पंचायत राज चुनाव और निकाय चुनाव के परिणामों की समीक्षा की. साथ संभाग में आने वाले जिलों में बूत और शक्ति केंद्र की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की गई. संगठनात्मक बैठकों का यह दौर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. जिसके तहत लगभग सभी संभागों की बैठक हो चुकी है.
संभवत माना जा रहा है कि जिन जिलों में पिछले चुनाव के दौरान भाजपा का परफॉर्मेंस डाउन रहा, वहां के प्रमुख पार्टी नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा और उसी के आधार पर वहां संगठनात्मक रूप से आने वाले दिनों में कुछ बदलाव किया जा सकता है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी इसके संकेत दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि इन बैठकों के जरिए आगामी समय में होने वाले पंचायत राज और निकायों के अगले चरण के चुनाव की तैयारियां की जा रही है.
जयपुर संभाग की बैठक में यह प्रमुख नेता हुए शामिल
जयपुर संभाग की बैठक में डॉ. सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी मदन दिलावर, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर,प्रदेश मंत्री सरवन सिंह बगड़ी, महेंद्र यादव और विधायक डॉ. अशोक लाहोटी, अलवर जिला अध्यक्ष विधायक संजय शर्मा सहित पार्टी से जुड़े जिला अध्यक्ष जिलों के महामंत्री और प्रदेश से आने वाले क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ प्रमुख नेता मौजूद रहे. हालांकि इस बैठक में जयपुर संभाग में ही आने वाले जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अलवर सांसद बाबा बालक नाथ और सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद शामिल नहीं हुए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव में दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, करौली और बारां में भाजपा को सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद पार्टी के स्तर पर मंथन और चिंतन का दौर शुरू हो गया.