जयपुर. राजस्थान में गहलोत और पायलट कैंप के नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी का अभी शांति काल चल रहा है. बीते 3 दिन से ना तो पायलट कैंप के और ना ही गहलोत कैंप के किसी नेता ने एक दूसरे के ऊपर कोई बयानबाजी की है. हालांकि, कुछ दिन पहले गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट को जातिवादी नेता बताताया था.
मीणा समाज की महिलाओं ने रामकेश मीणा को दिया जवाब
रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट को जातिवादी नेता कहे जाने से नाराज मीणा समाज की महिलाओं ने पायलट के समर्थन में उनके निवास स्थान पहुंचकर मीणावाटी गाने सुनाए. ऐसे में कहा जा सकता है कि मीणा समाज की महिलाओं ने ही रामकेश मीणा को जवाब दे दिया. मीणा समाज की महिलाओं के इस संदेश से पता चलता है कि सचिन पायलट मीणा समाज से कितना जुड़ाव रखते हैं.
पायलट और गहलोत, दोनों ही गुट एक दूसरे में कर रहे सेंधमारी
दरअसल, एक ओर जहां राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सियासत अपने पूरे उबाल पर है, तो वहीं दूसरी ओर पायलट कैंप हो या फिर गहलोत कैंप दोनों ही एक दूसरे गुटों के विधायकों में सेंधमारी करने में लगे हुए हैं और अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार
'पायलट के समर्थन में उतरे विधायक वीरेंद्र सिंह'
गहलोत ने पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर, पी आर मीणा और विश्वेंद्र सिंह की तरफ हाथ बढ़ाया है, तो सचिन पायलट भी गहलोत गुट के बाबूलाल बैरवा और जोहरी लाल मीणा के निवास पर जाकर नए राजनीतिक गुणा भाग की ओर संकेत दे चुके हैं. इसी बीच आज सचिन पायलट के निवास पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह के विधायक बेटे वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे.
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने भी पायलट के समर्थन में दिया था बयान
बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह ने प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द से जल्द करने की सचिन पायलट की मांग को आगे बढ़ाया था. अब उनके बेटे दातारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह भी सचिन पायलट के निवास पर दिखाई दिए हैं. वीरेंद्र सिंह बीते साल हुए राजस्थान के राजनीतिक उठापटक के घटनाक्रम के समय गहलोत गुट के साथ होटल में बाड़ेबंदी में रहे.