जयपुर. राजधानी के मानपुर सड़वा इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे इलाके में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है. मंगलवार को मानपुर सड़वा इलाके में एक प्रसूता कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाकर सील कर दिया गया.
मानपुर सड़वा इलाके में दर्जनभर से ज्यादा कालोनियों सहित आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. इसके बाद मेडिकल टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही है. मेडिकल टीम के सदस्य डॉ. सरताज खान, डॉ. अंकित और डॉ. अंकुर स्क्रीनिंग के साथ लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
ये पढ़ें: अजमेर : डॉ. राकेश कटारा अपने गीत के माध्यम से बढ़ा रहे अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला
डॉ. सरताज खान और डॉ. अंकित ने बताया कि मानपुर सड़वा इलाके में एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई. महिला का प्रसव जनाना अस्पताल में हुआ था. जिसके बाद मानपुर सड़वा के हर घर में परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. मेडिकल टीमें लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय भी बता रही है.
मानपुर सड़वा इलाके में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है. जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने के लिए भी अपील की जा रही है.