ETV Bharat / city

अजमेर : डॉ. राकेश कटारा अपने गीत के माध्यम से बढ़ा रहे अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला - हिंदी न्यूज

कोरोना का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी ओर कोरोना योद्धा आमजन को इससे बचाने में लगे हैं. जिसके चलते वह दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अजमेर के डॉ. राकेश कटारा ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए गीत लिखा है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ajmer news, corona virus, corona song, rajasthan news, hindi news,
कोरोना योद्धाओं के लिए लिखा गीत
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 4:49 PM IST

अजमेर. दुनिया में कोरोना का कहर बरप रहा है. ऐसे विकट हालात में लोग संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कई लोग कोरोना को रोकने एवं अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं. अजमेर भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं रहा है. ऐसे हालातों में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे डॉ. राकेश कटारा ने अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए गीत लिखा है.

कोरोना योद्धाओं के लिए लिखा गीत

बता दें कि प्राचार्य स्वयं गीत गाकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं. पीओ डॉ. राकेश कटारा पालरा के सरकारी स्कूल में पदस्थापित हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें जिला परिषद में स्थापित कंट्रोल रूम में लगाया गया है. कटारा बताते हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश और दुनिया में ही नहीं अजमेर में भी लोग कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ऐसे में उन्होंने कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धाओं के लिए एक गीत की रचना की है. बता दें कि इससे पहले भी डॉ. कटारा ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गीत की रचना की थी जो काफी पसंद किया गया था. इस बार कटारा ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए अपना गीत सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिससे आमजन तक गीत के रूप में वर्तमान परिस्थिति की मूल भावना पहुंच सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में डॉ. कटारा ने बताया कि कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पुलिस, पत्रकार सहित कई लोग हैं जो जोखिम उठाकर दूसरों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं. इसलिए लोगों को घर पर ही रहना चाहिए ताकि हम कोरोना से जंग जीत सकें.

अजमेर. दुनिया में कोरोना का कहर बरप रहा है. ऐसे विकट हालात में लोग संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कई लोग कोरोना को रोकने एवं अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं. अजमेर भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं रहा है. ऐसे हालातों में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे डॉ. राकेश कटारा ने अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए गीत लिखा है.

कोरोना योद्धाओं के लिए लिखा गीत

बता दें कि प्राचार्य स्वयं गीत गाकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं. पीओ डॉ. राकेश कटारा पालरा के सरकारी स्कूल में पदस्थापित हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें जिला परिषद में स्थापित कंट्रोल रूम में लगाया गया है. कटारा बताते हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश और दुनिया में ही नहीं अजमेर में भी लोग कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ऐसे में उन्होंने कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धाओं के लिए एक गीत की रचना की है. बता दें कि इससे पहले भी डॉ. कटारा ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गीत की रचना की थी जो काफी पसंद किया गया था. इस बार कटारा ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए अपना गीत सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिससे आमजन तक गीत के रूप में वर्तमान परिस्थिति की मूल भावना पहुंच सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में डॉ. कटारा ने बताया कि कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पुलिस, पत्रकार सहित कई लोग हैं जो जोखिम उठाकर दूसरों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं. इसलिए लोगों को घर पर ही रहना चाहिए ताकि हम कोरोना से जंग जीत सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.