जयपुर. मेडिकल ऑफिसर भर्ती को लेकर मंगलवार (13 अक्टूबर) को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होनी थी. लेकिन जयपुर के आर्य कॉलेज, बियानी कॉलेज और भवानी निकेतन में दिए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी, जिसके चलते दूसरी बार इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि परीक्षा ऑनलाइन होनी थी और ऐसे में इन तीनों सेंटर्स पर नेटवर्क का इशू सामने आया, जिसके बाद आरयूएचएस प्रशासन को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो आनन-फानन में नेटवर्क को लेकर इन कॉलेजों से फीडबैक लिया गया. लेकिन जब नेटवर्क समस्या दूर नहीं हुई तो आरयूएचएस प्रशासन ने तुरंत परीक्षा को निरस्त कर दिया. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया.
यह भी पढ़ें: अलवर: पुजारी हत्या मामले में करणी सेना का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से की ये मांग
दरअसल, मेडिकल ऑफिसर के 2000 पदों पर करीब 4700 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे. इसके अलावा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एक बैठक भी बुलाई और परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी करने की बात कही है.