जयपुर. जिले में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा मंगलवार को सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे और सेंटर का दौरा (Parsadi Lal Meena visited the Super Specialty Center) किया. इस दौरान किस तरह का इलाज इस सेंटर पर उपलब्ध होगा इसकी जानकारी ली.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, यह सेंटर काफी हाईटेक है और अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस स्पेशलिटी सेंटर में प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं और इलाज मिल सकेगा. उन्होंने सुपर स्पेशलिटी सेंटर में किस तरह का इलाज मरीजों को उपलब्ध होगा इसकी भी जानकारी ली.
हालांकि आधिकारिक तौर पर इस सेंटर का उद्घाटन नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी डायलिसिस जैसी जरूरतमंद सुविधा मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है. इसके अलावा मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से इस सेंटर को तैयार किया गया है. जिसमें केंद्र सरकार की भागीदारी भी है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन बन रहे इस सुपरस्पेशल्टी सेंटर में एक ही छत के नीचे नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के इलाज की सुविधा भी मरीजों को एक साथ मिल सकेगी.
पढ़े:SMS Medical College Jaipur: सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनकर तैयार पर नहीं हो रहा इलाज
इसके अलावा इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर इस सेंटर में पेट से जुड़ी बीमारियों का कुछ इलाज शुरू किया गया है. जबकि एक डे केयर डायलिसिस सेंटर भी मरीजों के लिए खोला गया है. इसके अलावा एक नया विभाग हिप्टो पेन क्रिएटो बिलेरी सर्जरी शामिल है.
इन ब्लॉकों का ट्रायल रन शुरू: ब्लॉक में मरीजों को भर्ती कर इसका ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. यहां गाल ब्लेडर, किडनी, यूरिन, पेनक्रियाज, पथरी सहित पेट से संबंधित बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा. ब्लॉक में लिवर ट्रांसप्लांट से लेकर अत्याधुनिक आइसीयू की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही ओपीडी से लेकर इमरजेंसी और ओटी तक की सुविधा इसी ब्लॉक में मिल सकेगी. 320 बेड वाले इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 50 आइसीयू, 6 मॉडयूलर आपरेशन थिएटर, एमआरआइ मशीन, 7 एंडोस्कोपी मशीन, 45 डायलिसिस टेबल और मरीजों के परिजनों के लिए वेटिंग रुम भी है. माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में इस सेंटर का उद्घाटन हो सकता है और आधिकारिक तौर से पूर्ण रूप से इसे शुरू कर दिया जाएगा.