जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को झोटवाड़ा जोन का दौरा कर पार्षदों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान अधिकांश समस्याएं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था से सम्बन्धित थी. झोटवाड़ा जोन ऑफिस में सभी पार्षद, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ डॉ. सौम्या ने जनसुनवाई कर उनके क्षेत्रों में कचरे, सड़क और बिजली सहित अन्य विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे पार्षदों और जनता से जुड़ी समस्याओं पर उदासीन रवैया नहीं अपनाएं और समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करें.
पार्षदों ने कहा कि हूपर रोज नहीं आते हैं. जो हूपर आते है, उनमें गीला सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही अधिकांश पार्षदों ने बताया कि बीवीजी के हूपर सभी घरों से कचरा नहीं लेते हैं. इस वजह से लोग बाहर कचरा डालते है और क्षेत्र में गंदगी रहती है. इस पर महापौर ने बीवीजी के प्रतिनिधियों से स्पष्टीकरण चाहा तो उन्होंने 7 दिवस में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती
इस दौरान महापौर को बताया गया कि बहुत सी काॅलोनियां जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीन है और वहां पर सीवर तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पार्षदों ने बताया कि निगम के अधीन नहीं होने से निगम के माध्यम से यहां विकास कार्य करवाया जाना सम्भव नहीं है. इस पर महापौर ने कहा कि निगम स्तर से जेडीए को इन काॅलोनियों में सुविधायें विकसित करने के लिए पत्र लिखा जाएगा.