ETV Bharat / city

जोधपुर का मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा सैटेलाइट अस्पताल, CM गहलोत ने दी मंजूरी - सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर मथानिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि कोविड के संकट काल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

सीएचसी बनेगा सैटेलाइट अस्पताल, CHC will become a satellite hospital
सीएचसी बनेगा सैटेलाइट अस्पताल
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:54 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथानिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी.

सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से मथानिया और ओसियां क्षेत्र में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. कोविड के संकट काल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

पढे़ं- HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 में मथानिया सीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. वित्त वर्ष प्रारम्भ होने के मात्र एक माह में ही गहलोत ने इस घोषणा के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.

वहीं ऑक्सीजन प्लांट कंसंट्रेटर और अन्य संसाधनों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ी छूट दी है. वित्त विभाग की ओर जारी आदेश में यह छूट दी गई है. ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य जरूरी संसाधनों की जल्द उपलब्धता के लिए दी छूट, निविदा की लंबी प्रक्रिया की पालना में छूट दी गई है , ऐसे मामलों में राजस्थान ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट एक्ट लागू नहीं होगा.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

वित्त विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय, विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, नगर सुधार न्यास और शहरी निकायों को इस बारे में रहात दी है. दरअसल प्रदेश में बढ़ते ऑक्सीजन संकट को देखते हुए सरकार यह महत्वपूर्ण संशोधन किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथानिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी.

सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से मथानिया और ओसियां क्षेत्र में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. कोविड के संकट काल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

पढे़ं- HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 में मथानिया सीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. वित्त वर्ष प्रारम्भ होने के मात्र एक माह में ही गहलोत ने इस घोषणा के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.

वहीं ऑक्सीजन प्लांट कंसंट्रेटर और अन्य संसाधनों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ी छूट दी है. वित्त विभाग की ओर जारी आदेश में यह छूट दी गई है. ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य जरूरी संसाधनों की जल्द उपलब्धता के लिए दी छूट, निविदा की लंबी प्रक्रिया की पालना में छूट दी गई है , ऐसे मामलों में राजस्थान ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट एक्ट लागू नहीं होगा.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

वित्त विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय, विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, नगर सुधार न्यास और शहरी निकायों को इस बारे में रहात दी है. दरअसल प्रदेश में बढ़ते ऑक्सीजन संकट को देखते हुए सरकार यह महत्वपूर्ण संशोधन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.