जयपुर. राजधानी के तुंगा थाना इलाके में 21 दिसंबर को की गई 20 वर्षीय युवती की हत्या (Rape And Murder case in Jaipur) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस जघन्य अपराध में युवती के ममेरे भाई को गिरफ्तार (Maternal brother arrested in girl murder) किया है. युवती का अपने ममेरे भाई से ही प्रेम संबंध था. युवती अपने घर से गहने और कपड़े लेकर ममेरे भाई के पास रहने के लिए पहुंची थी.
आरोपी युवक को युवती के साथ प्रेम प्रसंग की बात सब से छुपाकर रखना चाहता था. उसे चिंता सताने लगी थी कि रिश्तेदारों को पता चल जाएगा तो उसकी बदनामी होगी. इसी के चलते उसने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी युवक ने वारदात स्थल के पास ही गड्ढे में शव दफनाने का भी प्रयास किया. हालांकि मिट्टी ठोस होने की वजह से हत्यारा शव को दफना नहीं सका. इसके चलते वह शव को घसीट कर कुछ दूरी तक ले गया और फिर फावड़े से गड्ढा खोद शव को गड्ढे में दफना दिया.
पढ़ें. Newborn Girl Found In Bag: चांदपोल चर्च के बाहर बैग में मिली 7 माह की मृत नवजात
जमीन से बाहर मृतका के पैर निकले देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
21 दिसंबर की शाम पुलिस को ग्रामीणों ने फोन कर सूचना दी कि तुंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक खेत में मिट्टी में एक लाश दबी हुई है जिसके पैर बाहर निकले हुए हैं. सूचना पर तुंगा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस के प्रयास से मृतका की शिनाख्त हो गई. पूछताछ में पता चला कि जिस स्थान पर मृतका की लाश मिली है उसके पास ही उसके मामा का घर था लेकिन पूरे परिवार ने युवती के शव को पहचानने से इनकार कर दिया.
इस पर पुलिस का शक मृतका के मामा के परिवार पर गया और टेक्निकल इनपुट के आधार पर जब पुलिस ने पड़ताल की तो युवती के मामा का बेटा ही हत्यारा निकला. इसपर पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतका का हत्यारे के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी. इसके बाद भी युवती अपने ममेरे भाई पर शादी का दबाव बना रही थी और साथ रहने की जिद कर रही थी.
पढ़ें. Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल
21 दिसंबर को आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवती के गांव पहुंचा और उसे अपने साथ पत्नी के रूप में रखने की बात कही. साथ ही घर से जेवर और अन्य सामान लेकर घर से दूर एक स्थान पर मिलने के लिए बुलाया. इस पर युवती घर से जेवर कपड़े और अन्य सामान लेकर आरोपी के पास पहुंची और फिर बाइक पर बैठकर घर के पास स्थिच एक पहुंचे.
यहां आरोपी का दोस्त उन दोनों को अपने पिता के खेत के पास छोड़ कर चला गया. इसके बाद विक्रम ने खेत में ही युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती घर चलने के कहने लगी तो उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला. हत्या करने के बाद शव को खेत में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और घर लौट गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है, मामले में और कौन लोग शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है.