जयपुर. इस रणजी सीजन में राजस्थान टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. पहले पंजाब और फिर विदर्भ के बाद अब आंध्रा के सामने भी राजस्थान की टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा और शुक्रवार को राजस्थान और आंध्रा के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में राजस्थान पहली पारी में महज 151 रन पर ढेर हो गई.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मुकाबले के पहले दिन राजस्थान की खराब शुरुआत रही. मुकाबले में आंध्रा ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और विपक्षी टीम का यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह ढह हो गई और राजस्थान ने अपनी पहली पारी में महज 151 रन बनाए.
बता दें कि अशोक मेनारिया के अलावा कोई भी बल्लेबाज आंध्रा की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया. पहली पारी में राजस्थान के 3 खिलाड़ी जीरो रन पर पवेलियन लौटे गए. जिसमें कप्तान रॉबिन बिष्ट भी शामिल है. राजस्थान की ओर से अशोक मेनारिया ने 94 गेंदों पर शानदार 74 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल है. वहीं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. आंध्रा की ओर से तेज गेंदबाज वी शशिकांत और स्टीफन ने चार चार विकेट लिए.
पढ़ें- जयपुरः मंत्री बीडी कल्ला ने किया राष्ट्रीय कला मेले का उद्घाटन
वहीं, आंध्रा की टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत सधी हुई की पहले दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. राजस्थान की ओर से ऋतुराज सिंह ने आंध्रा के दो खिलाड़ियों को आउट किया.