जयपुर. राजधानी में पहली बार मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हो रही है. दरअसल यह प्रतियोगिता वेटरन खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से वेटरन खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 650 से अधिक है.
प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी से हुआ था, जो 29 फरवरी तक चलेगी. इसमें भाग लेने पहुंचे 60 साल की उम्र के खिलाड़ी महावीर सिंह भाटी ने बताया कि पिछले 10 साल से वे फिट रहने के लिए बैडमिंटन खेल रहे हैं और यह खेल आज भी उन्हें फिट बनाए हुए है.
यह भी पढ़ेंः बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव
उन्होंने कहा कि सबको किसी ना किसी खेल को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, ताकि व्यक्ति की फिटनेस बरकरार रहे. वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे 65 साल के खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने बताया कि खेल आपको शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है. साथ ही युवाओं को खेल से जुड़ना चाहिए.
बता दें कि इस वेटरन चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर को पहली बार दिया गया है. जिसका आयोजन राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है और सीएम अशोक गहलोत ने इस बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया था.