जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना और अपने समय के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और चीफ नेशनल कोच बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पुलेला गोपीचंद भी मौजूद रहे.
दरअसल मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन का जिम्मा इस बार राजधानी जयपुर को मिला है. राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन इसका आयोजन कर रहा है. इस मौके पर देश भर से आए करीब 650 से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. 2 दिन क्वालीफाइंग मुकाबले चलने के बाद मंगलवार को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
इस मौके पर मंच से बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में खेलों का माहौल बना है और सरकार की ओर से जो राज्य खेलों का आयोजन किया गया था. वह काफी शानदार था. हमारी कोशिश रहेगी कि जिला स्तर पर भी राज्य खेलों जैसा आयोजन किया जाए. वहीं प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राजस्थान को इस बड़े आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें- सदन में जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल, कटारिया के साथ हुई तीखी नोकझोंक
अपने समय के बड़े खिलाड़ी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा अपने समय के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में खेल एक कल्चर की तरह विकसित हो रहा है और काफी खिलाड़ी अलग-अलग खेलों से निकल कर आ रहे हैं.