ETV Bharat / city

जयपुर: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - जयपुर समाचार

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को जयपुर लेकर आई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन, मास्टरमाइंड गिरफ्तार , हिमाचल प्रदेश में पकड़ा,  जयपुर समाचार, Remdesivir Injection,   mastermind arrested, caught in Himachal Pradesh,   Jaipur News  ,  black marketing
मास्टरमाइंड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी जयपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के मनाली से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले मास्टर माइंड मयंक गर्ग को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई मामले में जयपुर पुलिस की टीमें यूपी, बिहार रवाना

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लाई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में गिरोह के रामवतार यादव, शंकर दयाल सैनी, विक्रम सिंह गुर्जर और डॉ. जितेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह के चार सदस्यों के गिरफ्तार होने के बाद से ही गिरोह का मास्टरमाइंड मयंक गर्ग अपना मोबाइल बंद कर फरार चल रहा था. मयंक गर्ग को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में दबिश भी दी लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस को गैंग के मास्टरमाइंड मयंक गर्ग के हिमाचल प्रदेश के मनाली में होने सुराग लगा, जिस पर तुरंत टीम को मनाली के लिए रवाना किया गया. मनाली पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से तमाम होटलों में सर्च करने के बाद पुलिस ने आरोपी मयंक गर्ग को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई.

पढ़ें: जयपुर: कालाबाजारी करने वालों से बरामद Remdesivir Injection की लैब रिपोर्ट होश उड़ा देगी

प्रारंभिक पूछताछ में मास्टरमाइंड मयंक गर्ग ने यह बात कबूल की है कि उसने जयपुर और अन्य शहरों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग कर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेचा है. आरोपी ने दिल्ली के कामा प्लेस में मेट्रो डिस्ट्रीब्यूटर और चंडीगढ़ में एडवांस मेडिकल सिस्टम नाम से फर्म खोलकर दवाइयों का व्यवसाय किया. आरोपी ने बताया कि मेडिकल व्यवसाय की आड़ में लालच व लग्जरी लाइफ जीने के लिए उसने नकली रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करनी शुरू कर दी थी. जयपुर पुलिस की ओर से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलने पर आरोपी ने सैकड़ों की तादाद में नकली इंजेक्शन फरीदाबाद नहर में फेंकने की बात भी कबूल की है जिसकी तस्दीक की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी जयपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के मनाली से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले मास्टर माइंड मयंक गर्ग को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई मामले में जयपुर पुलिस की टीमें यूपी, बिहार रवाना

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लाई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में गिरोह के रामवतार यादव, शंकर दयाल सैनी, विक्रम सिंह गुर्जर और डॉ. जितेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह के चार सदस्यों के गिरफ्तार होने के बाद से ही गिरोह का मास्टरमाइंड मयंक गर्ग अपना मोबाइल बंद कर फरार चल रहा था. मयंक गर्ग को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में दबिश भी दी लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस को गैंग के मास्टरमाइंड मयंक गर्ग के हिमाचल प्रदेश के मनाली में होने सुराग लगा, जिस पर तुरंत टीम को मनाली के लिए रवाना किया गया. मनाली पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से तमाम होटलों में सर्च करने के बाद पुलिस ने आरोपी मयंक गर्ग को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई.

पढ़ें: जयपुर: कालाबाजारी करने वालों से बरामद Remdesivir Injection की लैब रिपोर्ट होश उड़ा देगी

प्रारंभिक पूछताछ में मास्टरमाइंड मयंक गर्ग ने यह बात कबूल की है कि उसने जयपुर और अन्य शहरों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग कर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेचा है. आरोपी ने दिल्ली के कामा प्लेस में मेट्रो डिस्ट्रीब्यूटर और चंडीगढ़ में एडवांस मेडिकल सिस्टम नाम से फर्म खोलकर दवाइयों का व्यवसाय किया. आरोपी ने बताया कि मेडिकल व्यवसाय की आड़ में लालच व लग्जरी लाइफ जीने के लिए उसने नकली रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करनी शुरू कर दी थी. जयपुर पुलिस की ओर से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलने पर आरोपी ने सैकड़ों की तादाद में नकली इंजेक्शन फरीदाबाद नहर में फेंकने की बात भी कबूल की है जिसकी तस्दीक की जा रही है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.