ETV Bharat / city

Thugs of Dimond: डायमंड की ठगी करने वाली गैंग का मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार, 20 करोड़ का लगा चुके चूना

डायमंड ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है. जयपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर (diamond fraud gang) लिया है. 1.75 करोड़ के डायमंड ठगी के मामले में आरोपियों की तलाश चल रही थी. गैंग ने अब तक 20 करोड़ के डायमंड की ठगी कर चुके हैं.

डायमंड की ठगी करने वाली गैंग
डायमंड की ठगी करने वाली गैंग
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:53 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने डायमंड की ठगी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार को डायमंड ठगी करने वाले (mastermind of diamond fraud gang arrested) गैंग के मास्टरमाइंड प्रवीण जैन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुंबई निवासी मास्टरमाइंड प्रवीण जैन, जोधपुर निवासी हिमांशु जैन, गुजरात सूरत निवासी विठ्ठल भाई और मुंबई निवासी इफ्तेखार आलम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 80 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. ये गैंग अब तक 20 करोड़ की डायमंड ठगी कर चुकी है.

अब तक 20 करोड़ की ठगी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक डायमंड ठगी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को (Four arrested in diamond fraud in Jaipur) बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 1.75 करोड़ के डायमंड ठगी के प्रकरण में फरार चल रहे थे. मास्टरमाइंड प्रवीण जैन मुंबई में भी डायमंड ठगी के मामलों में वांछित चल रहा था. डायमंड ठगी करने वाले ये गैंग (diamond fraud gang) अब तक करीब 20 करोड़ की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. आरोपी प्रवीण जैन के खिलाफ अन्य राज्यों में भी ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज हैं.

पढ़ें. भूखंड दिलाने के नाम पर ठगी, 6 करोड़ हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 21 सितंबर को परिवादी व डायमंड कारोबारी चिराग भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 20 सितंबर को उनके पास फोन आया कि आप माल लेकर रानी सती नगर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. वहां उनके ऑफिस में पार्टी मिली जिनसे 6.12 कैरेट डायमंड खरीदा, जिसके पैसे एक लाख रुपये नगद दिए. पीड़ित माल देकर वापस आ गया. दिन में दोपहर बाद पार्टी का दोबारा फोन आया और माल की डिमांड की. फिर से पीड़ित डायमंड लेकर उनके ऑफिस पहुंचा जहां पार्टी ने 17 पैकेट माल फिर लिया.

आरोपी ने पीड़ित को ऑफिस के चैंबर में बैठा दिया और खुद माल लेकर रफूचक्कर हो गए. इसके बाद पीड़ित ने श्याम नगर थाने में डायमंड ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगह पर दबिश दी. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को मुंबई से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, बुकिंग करवा करते थे लूट

आरोपी को डामयमंड की अच्छी जानकारी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रवीण जैन डायमंड का व्यापार करता था. आरोपी को डायमंड कारोबार का अच्छा ज्ञान है और वह पार्टियों से मोबाइल के जरिए संपर्क करता था. सैंपल मंगवाकर उनको पेमेंट नगद कर देता था. उसके बाद आरोपी दोबारा फोन करके अधिक से अधिक माल मंगवाता था. उसके बाद अधिक माल मंगवाकर उसे चेक करने के बहाने डायमंड लेकर फरार हो जाता था. आरोपी प्रवीण जैन लोगों से संपर्क करने के लिए फर्जी नाम, पते की सिम का प्रयोग करता था.

पढ़ें. वाहनों की फर्जी फोटो डाल लोगों से ठगी करने वाला आरोपी दबोचा, लाखों की रकम जब्त

पॉश इलाकों में किराए पर ऑफिस लेता था...
आरोपी प्रवीण जैन वारदात करने से पहले जयपुर शहर के पॉश इलाकों में ऑफिस किराए पर लेता था. कंपनी का फर्जी विजिटिंग कार्ड बनवाकर डायमंड कारोबार से जुड़े लोगों को देता था. उनसे छोटा मोटा लेन-देन करता था जिससे डायमंड कारोबारियों को उसपर विश्वास हो जाता था. विश्वास होने पर डायमंड के ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी प्रवीण के खिलाफ मुंबई (महाराष्ट्र), गुजरात, जयपुर (राजस्थान) समेत अन्य जगह पर डायमंड ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज हैं.

दो-तीन वारदात के बाद बदल देता था साथी
आरोपी प्रवीण जैन का दूसरा साथी हिमांशु जैन ऑनलाइन सट्टे का काम करता था. वह प्रवीण जैन को कार उपलब्ध करवाता था. आरोपी विट्ठल भाई और इस्तेखार आजम जयपुर शहर में रहकर मास्टरमाइंड प्रवीण जैन के डायमंड के पार्सल का लेनदेन और ऑफिस संबंधी काम करते थे. गिरफ्तार आरोपी जयपुर शहर के होटल में 10 से 15 दिन रहकर वारदात करते थे. आरोपी प्रवीण दो-तीन वारदात करने के बाद अपने साथी भी बदल लेता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने डायमंड की ठगी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार को डायमंड ठगी करने वाले (mastermind of diamond fraud gang arrested) गैंग के मास्टरमाइंड प्रवीण जैन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुंबई निवासी मास्टरमाइंड प्रवीण जैन, जोधपुर निवासी हिमांशु जैन, गुजरात सूरत निवासी विठ्ठल भाई और मुंबई निवासी इफ्तेखार आलम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 80 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. ये गैंग अब तक 20 करोड़ की डायमंड ठगी कर चुकी है.

अब तक 20 करोड़ की ठगी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक डायमंड ठगी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को (Four arrested in diamond fraud in Jaipur) बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 1.75 करोड़ के डायमंड ठगी के प्रकरण में फरार चल रहे थे. मास्टरमाइंड प्रवीण जैन मुंबई में भी डायमंड ठगी के मामलों में वांछित चल रहा था. डायमंड ठगी करने वाले ये गैंग (diamond fraud gang) अब तक करीब 20 करोड़ की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. आरोपी प्रवीण जैन के खिलाफ अन्य राज्यों में भी ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज हैं.

पढ़ें. भूखंड दिलाने के नाम पर ठगी, 6 करोड़ हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 21 सितंबर को परिवादी व डायमंड कारोबारी चिराग भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 20 सितंबर को उनके पास फोन आया कि आप माल लेकर रानी सती नगर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. वहां उनके ऑफिस में पार्टी मिली जिनसे 6.12 कैरेट डायमंड खरीदा, जिसके पैसे एक लाख रुपये नगद दिए. पीड़ित माल देकर वापस आ गया. दिन में दोपहर बाद पार्टी का दोबारा फोन आया और माल की डिमांड की. फिर से पीड़ित डायमंड लेकर उनके ऑफिस पहुंचा जहां पार्टी ने 17 पैकेट माल फिर लिया.

आरोपी ने पीड़ित को ऑफिस के चैंबर में बैठा दिया और खुद माल लेकर रफूचक्कर हो गए. इसके बाद पीड़ित ने श्याम नगर थाने में डायमंड ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगह पर दबिश दी. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को मुंबई से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, बुकिंग करवा करते थे लूट

आरोपी को डामयमंड की अच्छी जानकारी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रवीण जैन डायमंड का व्यापार करता था. आरोपी को डायमंड कारोबार का अच्छा ज्ञान है और वह पार्टियों से मोबाइल के जरिए संपर्क करता था. सैंपल मंगवाकर उनको पेमेंट नगद कर देता था. उसके बाद आरोपी दोबारा फोन करके अधिक से अधिक माल मंगवाता था. उसके बाद अधिक माल मंगवाकर उसे चेक करने के बहाने डायमंड लेकर फरार हो जाता था. आरोपी प्रवीण जैन लोगों से संपर्क करने के लिए फर्जी नाम, पते की सिम का प्रयोग करता था.

पढ़ें. वाहनों की फर्जी फोटो डाल लोगों से ठगी करने वाला आरोपी दबोचा, लाखों की रकम जब्त

पॉश इलाकों में किराए पर ऑफिस लेता था...
आरोपी प्रवीण जैन वारदात करने से पहले जयपुर शहर के पॉश इलाकों में ऑफिस किराए पर लेता था. कंपनी का फर्जी विजिटिंग कार्ड बनवाकर डायमंड कारोबार से जुड़े लोगों को देता था. उनसे छोटा मोटा लेन-देन करता था जिससे डायमंड कारोबारियों को उसपर विश्वास हो जाता था. विश्वास होने पर डायमंड के ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी प्रवीण के खिलाफ मुंबई (महाराष्ट्र), गुजरात, जयपुर (राजस्थान) समेत अन्य जगह पर डायमंड ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज हैं.

दो-तीन वारदात के बाद बदल देता था साथी
आरोपी प्रवीण जैन का दूसरा साथी हिमांशु जैन ऑनलाइन सट्टे का काम करता था. वह प्रवीण जैन को कार उपलब्ध करवाता था. आरोपी विट्ठल भाई और इस्तेखार आजम जयपुर शहर में रहकर मास्टरमाइंड प्रवीण जैन के डायमंड के पार्सल का लेनदेन और ऑफिस संबंधी काम करते थे. गिरफ्तार आरोपी जयपुर शहर के होटल में 10 से 15 दिन रहकर वारदात करते थे. आरोपी प्रवीण दो-तीन वारदात करने के बाद अपने साथी भी बदल लेता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.