जयपुर. राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल को शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से गुरुग्राम मेडिकल एयरलिफ्ट किया गया है. इस दौरान मास्टर भंवरलाल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
![जयपुर की खबर, jaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-masterbhanwarlalairlift-av-9024297_15052020104926_1505f_1589519966_890.jpg)
दरअसल, बुधवार शाम को मास्टर भंवरलाल को ब्रेन हेमरेज और पैरालिसिस अटैक आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही गुरुवार को एसएमएस अस्पताल में ही उनका उपचार शुरू किया गया और इसके लिए एक मेडिकल टीम का भी गठन किया गया. इस दौरान मेघवाल को कार्डियक अरेस्ट भी आया था, जिसके बाद परिजनों ने मेदांता अस्पताल भर्ती करवाने की इच्छा जताई.
![जयपुर की खबर, jaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7205349_jprpk.jpg)
पढ़ें- मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर, SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने तुरन्त उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए और मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहान से खुद बात की. हालांकि गुरुवार शाम 6 बजे मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार की सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत खुद सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ डॉ. सुधीर भण्डारी और विरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. इस मामले में गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है. फिलहाल, मेघवाल की हालत स्थिर है, लेकिन अभी गंभीर बनी हुई है. वहीं, मेघवाल के साथ उनकी बेटी बनारसी मेघवाल, बेटे मनोज और एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह भी साथ गए हैं.