जयपुर. यादगार स्थित डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय (jaipur traffic office on fire ) में आज दोपहर बाद भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. कार्यालय से धुंआ और खिड़की से आग की लपटें बाहर निकलती देख राहगीरों ने इसकी सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद यादगार में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग काफी भीषण रूप ले चुकी थी.
गनीमत यह रही कि जिस वक्त कार्यालय में आग लगी उस वक्त डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ कार्यालय में मौजूद नहीं थी. हालांकि आगजनी के चलते कार्यालय में लगे लाखों रुपए की मॉनिटरिंग स्क्रीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. इसके अलावा अनेक सरकारी दस्तावेज भी राख में तब्दील हो गए. आगजनी के चलते कितने का नुकसान हुआ है और कौन-कौन से सरकारी दस्तावेज आग की भेंट चढ़े हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
किशनगढ़: सड़क पर खड़े ट्रक में लगी आग, मची अफरा तफरी
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आगः बताया जा रहा है कि कार्यालय के अंदर फॉल सीलिंग में बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि जब तक इसकी सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी गई, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी.वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.