जयपुर. कोरोना संकट में पुलिसकर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. प्रदेश में बढ़ती तेज धूप और गर्मी में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
बता दें, कि गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. इसके बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन डॉक्टर अर्चना शर्मा और उनकी टीम ने जयपुर पुलिस के जवानों के लिए ठंडे पानी की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर और होम्योपैथिक दवाई वितरित की.
डॉ. अर्चना शर्मा ने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए यह तमाम सामग्री एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक ललित शर्मा को सौंपी और ड्यूटी पर तैनात जवानों को भी मास्क, सैनिटाइजर, होम्योपैथिक दवाई और ठंडे पानी की बोतलें वितरित की गई.
पढ़ेंः कोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा
डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा, कि कोरोना आपदा के समय पुलिस फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रही है. सबसे पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पुलिस ही आती है. वहीं, संक्रमित को अस्पताल भी पहुंचाती है. इस गर्मी में भी पुलिस सड़कों पर अपनी ड्यूटी कर रही है. इसलिए स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पुलिसकर्मियों को ठंडे पानी रखने की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर और होम्योपैथिक दवाई वितरित की गई है.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमित कैदी बाहर जाकर फैला सकता है संक्रमणः राजस्थान हाईकोर्ट
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा का आभार जताते कहा, कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ठंडे पानी की बोतल और होम्योपैथिक दवाई वितरित की है.