जयपुर. शहर के चोमू के सामोद थाना इलाके के अमरपुरा निवासी श्यामसुंदर दादरवाल का पार्थिव देह सामोद पुलिस थाने पहुंचा. वहीं, उनकी अंतिम यात्रा सुबह अंत्येष्टि स्थल के लिए रवाना की गई. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा. भारत माता के जयकारों के साथ सैनिक श्यामसुंदर दादरवाल के जयकारे लगाए गए. अंतिम यात्रा में शाहपुरा, चौमूं सहित आस-पास तहसीलों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
शहीद श्याम सुंदर की अंतिम यात्रा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल थे. अंतिम यात्रा के दौरान पार्थिव देह को पैतृक गांव गुलाब बाड़ी ले जाया गया. इसके बाद वर्तमान निवास स्थान अमरपुरा स्थित दादर वालों की ढाणी में पार्थिव देह पहुंची. इस मौके पर सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और थानाप्रभारी मौजूद रहे. अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शामिल हुए युवाओं ने भारत माता के जयकारों के साथ अनेक जयकारे लगाए.
पढ़ें- जयपुर में 9 से 16 दिसंबर तक मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
अंत्येष्टि में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल विधायक आलोक बेनीवाल, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और मंत्री शामिल हुए. इसके अलावा जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम एसपी शंकर दत्त शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे श्याम सुंदर जाट को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि शहीद के 7 साल के पुत्र जितेंद्र ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी. पिता अर्जुन लाल की आंखें भी अपने पुत्र को तिरंगे में लिपटा देख भर आई. वहीं, उन्हें अपने पुत्र पर फक्र था कि वह देश के काम आया. वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर लोगों की इतनी भीड़ जमा थी पैर रखने की जगह नहीं मिली. लोग पेड़ पर चढ़कर अंत्येष्टि में को देख रहे थे. इधर उधर खेतों में खड़े पेड़ों पर लोग चढ़े हुए थे और भारत माता की जय कार कर रहे थे. वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी. अंत्येष्टि स्थल के चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा थी तो वहीं भारत माता की जय कारे गूंज रहे थे. साथ ही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी
शहीद श्यामसुंदर दादरवाल भारतीय सेना के राज राइफल्स में श्रीनगर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान 5 दिसंबर को कैरोहीटर ब्लास्ट हो जाने से वे झुलस गए थे. चंडीगढ़ के पंचकूला कमांडेड अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को सैनिक श्याम सुंदर ने अंतिम सांस ली थी.
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा भारत मां का सपूत सरहद पर देश की रक्षा करते करते शहीद हो गया. शहीद की शहादत को हम नमन करते हैं. सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है. शहीद परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को पूरा पैकेज दिया जाएगा. वहीं परिवार के आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शहीद श्यामसुंदर को श्रद्धांजलि अर्पित की.