जयपुर. राजस्थान के शेखावाटी झुंझुनू का सपूत सीमा पर शहीद हो गया है. झुंझुनू के उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ागौड़जी के समीप बावलास पंचायत के हुकमपुरा के जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं. शहीद नायब सूबेदार शमशेर अली खान की पार्थिव देह फ्लाइट से शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची.
कोरोना के चलते जवानों के द्वारा शहीद शमशेर अली को जयपुर एयरपोर्ट पर बने श्रद्धांजलि स्थल पर सादगी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं अब सड़क मार्ग के जरिए उनके पार्थिव देह को जयपुर से उनके गांव तक पहुंचाया भी जाएगा.
पढ़ेंः प्रदेश में श्रमिकों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण, श्रम मंत्री कर रहे समीक्षा बैठक
शमशेर अली खान अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में 24 ग्रेनेडियर यूनिट में तैनात थे. वहीं पास में चीन की सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. जहां पर आतंकियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए. अरुणाचल प्रदेश में पाइनिज पोस्ट पर वह शहीद हो गए, जिसकी ऊंचाई करीब 18 हजार फीट बताई गई है. जहां पर शमशेर अली खान ने गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
स्पाइसजेट की की फ्लाइट से पार्थिव देह लाई गई जयपुर-
शहीद शमशेर अली खान का पार्थिव देह को स्पाइस जेट की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर लाया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर शहीद की पार्थिव देह पहुंचने के बाद उनको सलामी भी दी गई. जिसके बाद शहीद की पार्थिव देह को सड़क मार्ग के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से झुंझुनूं के लिए रवाना कर दिया गया है.