जयपुर. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में एक विवाहिता की ओर से घर में बने अंडर ग्राउंड पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर विवाहिता के पिता जसवीर सिंह की ओर से भांकरोटा खाने में विवाहिता को ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनकी बेटी पूजा छाबड़ा को उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग शराब पीकर आए दिन दहेज के लिए परेशान करते और मारपीट भी किया करते थे. जिसके चलते पूजा काफी लंबे समय से तनाव में चल रही थी. ससुराल पक्ष की ओर से बार-बार प्रताड़ित करने से परेशान होकर पूजा ने गुरुवार को पानी के अंडरग्राउंड टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और दहेज आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE
एलिवेटेड रोड हादसे में घायल ट्रक चालक की मौत
शुक्रवार को श्याम नगर थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित होकर बजरी का ट्रक पलटने से गंभीर रूप से घायल हुए चालक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक अयूब काफी देर तक ट्रक के नीचे ही दबा रहा और पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर उसके अंदर फंसे अयूब को बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.