जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में तबादलों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कोरोना संकट के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बदलाव की तैयारी कर ली है. पिछले दिनों 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. जिसके बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सूची सीएमओ में तैयार हो चुकी है. इस बार खास बात ये है कि इस लिस्ट में उन अफसरों के नाम आएंगे जिन्होंने कोरोना काल में लापरवाही बरती और जिसे लेकर सीएम गहलोत ने नाराजगी जताई थी.
कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक तौर पर बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है. पिछले दिनों राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के तबादले किए गए थे. सरकार के सत्ता में लौटने के बाद ये तीसरा मौका है जब बड़े पैमाने पर आरएएस अधिकारियों को बदला गया. हालांकि ये अलग बात है कि इन के तबादलों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार के बीच चिट्ठी पत्री का दौर भी चला.
पढ़ें- कोरोना काल में पहली बार बूंदी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोगों की सुनी समस्याएं
सचिवालय सूत्रों की मानें तो आरएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जल्द सामने आ सकती है. सरकार में इसे लेकर तेजी से मंथन चल रहा है. बताया जा रहा है कि IAS और IPS अधिकारियों की सूची तैयार करते वक्त इस बात का खास तौर से ध्यान रखा गया है कि पिछले दिनों कोविड-19 के दौरान किस-किस जिले के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरती.
जिन अफसरों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान नाराजगी भी जताई थी. साथ ही ये साफ संकेत दे दिए थे कि अगर इस महामारी के वक्त किसी भी अधिकारी के स्तर पर चूक होती है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोरोना संकट के दौरान बेहतर प्रबंधन नहीं करने वाले कई जिला कलेक्टर को बदला जा सकता है. विशेष सूत्रों की मानें तो करीब 12 से अधिक जिला कलेक्टर और इतने ही पुलिस अधीक्षकों के नाम तबादला सूची में शामिल हैं.