ETV Bharat / city

Special : कोरोना ने 500 से ज्यादा मासूमों के सिर से छीना माता-पिता का साया, केंद्र और राज्य के आंकड़ों में उलझी सहायता

कोरोना संक्रमण (corona infection) ने कई लोगों की जिन्दगी को छीन लिया. इसमें कई परिवार ऐसे हैं, जिनके घर इस संक्रमण में खत्म हो गए. कई बच्चे ऐसे हैं जिनके माथे से माता-पिता का साया उठ गया, लेकिन इन बच्चों को सहायता देने की जगह केंद्र और राज्य सरकार (central and state government) आंकड़ों के खेल में उलझी हुई है. देखिये ये रिपोर्ट...

corona effect on children in rajasthan
आंकड़ों में उलझी सहायता
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:20 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार देश भर में 1,742 ऐसे बच्चे बता रही है, जिनके माता-पिता इस कोरोना से खत्म हुए. इसमें राजस्थान में 157 की संख्या बताई गई है, जबकि राज्य सरकार के पास 500 ऐसे बच्चों की सूची है जो अनाथ हुए. इन आंकड़ों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सरकार के आंकड़ों में गड़बड़ झाला है तो हकीकत में कितने बच्चों को लाभ मिलेगा.

कोरोना का कहर कुछ परिवारों पर ऐसा बरपा कि हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. कुछ मासूम ऐसे भी हैं जिनके सिर से माता-पिता का साया सदा-सदा के लिए उठ गया, लेकिन इन मासूमों की निगाहें हर पल उन्हें तलाशती हैं. जिंदगी का ककहरा सिखाने वाले उनके माता-पिता अब कहां आने वाले हैं.

आंकड़ों में उलझी सहायता

ऐसी ही दास्तां बयां करती हकीकत है जयपुर के बरकत नगर के 15 साल के बालक की. नाम और पहचान नहीं बता सकते, क्योंकि कानूनी बंदिशें हैं, लेकिन कोरोना का कहर की माता-पिता को कोरोना के संक्रमण ने निगल लिया. 15 मई को पिता और 24 मई को मां के निधन ने इस मासूम की जिंदगी को बेरंग कर दिया. माता-पिता की इकलौता संतान को बड़े लाड़ प्यार से पाला. कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी, लेकिन आज दोस्त के घर रहने को मजबूर होना पड़ा रहा है. सरकार से मिलने वाली सहायता तो दूर किसी सरकारी नुमाइंदे ने अभी तक खेर खबर तक नहीं पूछी.

पढ़ें : Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: ...क्या इस बार पायलट की नाराजगी दूर करके ही गहलोत कर पाएंगे 'ऑल इज वेल'?

यह एक तस्वीर नहीं है, ऐसी प्रदेश में करीब 500 से ज्यादा तस्वीरें हैं. देश में हजारों की संख्या है उन बच्चों की, जिनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया. देश में इन बच्चों की सुरक्षा और सरक्षण की जगह आंकड़ों पर सियासत चल रही है. केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़े मैच नहीं हो रहे. ऐसे में इन मासूमों को मिलने वाली सहायता कहां से और कैसे मिलेगी. सामाजिक संगठन मांग कर रहे हैं कि इन मासूमों को तत्काल मदद के साथ इनकी सुरक्षा और सरक्षण की आवश्यकता है.

राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग-

सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल कहते हैं कि इन बच्चों को तत्काल संबल देने की जरूत अगर सरकार की तरफ से इन बच्चों को संभालने में देरी हुई तो यह बच्चे मार्ग से भटक सकते हैं. पूर्व बाल सरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा कि यह वक्त आंकड़ों पर सियासत करने का नहीं है. इस वक्त बच्चों के लिए राज्य सरकार को तत्काल आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन बच्चों को लाभ दे.

प्रदेश में किस जिले में कितने बच्चे अनाथ हुए हैं...

  • अजमेर - 6
  • अलवर - 34
  • बांसवाड़ा - 33
  • बारां - 3
  • बाड़मेर - 5
  • भरतपुर - 18
  • भीलवाड़ा - 9
  • बीकानेर - 7
  • बूंदी - 21
  • चितौड़गढ़ - 9
  • चूरू - 12
  • दौसा - 30
  • धौलपुर - 9
  • डूंगरपुर - 7
  • गंगानगर - 6
  • हनुमानगढ़ - 16
  • जयपुर - 29
  • जैसलमेर - 5
  • जालोर - 7
  • झालावाड़ - 12
  • झुंझुनू - 8
  • जोधपुर - 10
  • करौली - 12
  • कोटा - 15
  • नागौर - 6
  • पाली -15
  • प्रतापगढ़ - 6
  • राजसमंद - 3
  • सवाई माधोपुर - 3
  • सीकर - 12
  • सिरोही - 7
  • टोंक - 18
  • उदयपुर - 8 बच्चों ने अपने माता और पिता दोनों को खोया है

कुछ सहूलियतों की घोषणा...

केंद्र सरकार ने हाल में अनाथ बच्चों के लिए कुछ सहूलियतों की घोषणा की थी. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा कि देश में 1,742 बच्चे ही अनाथ हुए हैं, जिसमे राजस्थान में अनाथ हुए बच्चों की 157 की संख्या बताई गई है. जबकि बाल संरक्षण आयोग के पास 500 करीब ऐसे बच्चों की सूची है, जिन्होंने इस महामारी में अपनों को खोया है. इन आंकड़ों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हकीकत में कितने बच्चों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें : राजस्थान में अपराध को लेकर सतीश पूनिया का तंज...पूछा - प्रदेश का गृहमंत्री कौन है ?

राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का कहना है कि सरकार की मुख्य योजनाओं से इन बच्चों की परवरिश में सहयोग करेंगे. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से भी इनकी आर्थिक मदद कराएंगे. ऐसे बच्चों खासकर लड़कियों के लिए भी हम सर्वे करवा रहे हैं, जो माता-पिता के बाद दादा-दादी या अन्य परिजनों के साथ हैं. अगर उन्हें वहां दिक्कत है तो हम उन्हें भी सरकार के संरक्षण में लेंगे.

आंकड़ा 500 के ज्यादा पहुंचा...

सात दिन बाद 28 मई तक का सर्वे किया गया तो अनाथ बच्चों का आंकड़ा 411 पर पहुंच गया. दो जून तक यह आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गए. ऐसे में केंद्र राज्य सरकार के आंकड़ों आ रहे अन्तर ने इस बात को लेकर चिंता ज्यादा बढ़ा दी है कि जब आंकड़े ही मैच नहीं कर रहे हैं तो राहत की बात करना बेईमानी सा लग रहा है. ऐसे में जरूरत है कि यह सर्वे का काम एक बार जल्दी पूरा हो और सरकारें इन बच्चों के लिए राहत की घोषणा करे, ताकि इनकी जिंदगी आगे बढ़े.

जयपुर. केंद्र सरकार देश भर में 1,742 ऐसे बच्चे बता रही है, जिनके माता-पिता इस कोरोना से खत्म हुए. इसमें राजस्थान में 157 की संख्या बताई गई है, जबकि राज्य सरकार के पास 500 ऐसे बच्चों की सूची है जो अनाथ हुए. इन आंकड़ों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सरकार के आंकड़ों में गड़बड़ झाला है तो हकीकत में कितने बच्चों को लाभ मिलेगा.

कोरोना का कहर कुछ परिवारों पर ऐसा बरपा कि हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. कुछ मासूम ऐसे भी हैं जिनके सिर से माता-पिता का साया सदा-सदा के लिए उठ गया, लेकिन इन मासूमों की निगाहें हर पल उन्हें तलाशती हैं. जिंदगी का ककहरा सिखाने वाले उनके माता-पिता अब कहां आने वाले हैं.

आंकड़ों में उलझी सहायता

ऐसी ही दास्तां बयां करती हकीकत है जयपुर के बरकत नगर के 15 साल के बालक की. नाम और पहचान नहीं बता सकते, क्योंकि कानूनी बंदिशें हैं, लेकिन कोरोना का कहर की माता-पिता को कोरोना के संक्रमण ने निगल लिया. 15 मई को पिता और 24 मई को मां के निधन ने इस मासूम की जिंदगी को बेरंग कर दिया. माता-पिता की इकलौता संतान को बड़े लाड़ प्यार से पाला. कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी, लेकिन आज दोस्त के घर रहने को मजबूर होना पड़ा रहा है. सरकार से मिलने वाली सहायता तो दूर किसी सरकारी नुमाइंदे ने अभी तक खेर खबर तक नहीं पूछी.

पढ़ें : Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: ...क्या इस बार पायलट की नाराजगी दूर करके ही गहलोत कर पाएंगे 'ऑल इज वेल'?

यह एक तस्वीर नहीं है, ऐसी प्रदेश में करीब 500 से ज्यादा तस्वीरें हैं. देश में हजारों की संख्या है उन बच्चों की, जिनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया. देश में इन बच्चों की सुरक्षा और सरक्षण की जगह आंकड़ों पर सियासत चल रही है. केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़े मैच नहीं हो रहे. ऐसे में इन मासूमों को मिलने वाली सहायता कहां से और कैसे मिलेगी. सामाजिक संगठन मांग कर रहे हैं कि इन मासूमों को तत्काल मदद के साथ इनकी सुरक्षा और सरक्षण की आवश्यकता है.

राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग-

सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल कहते हैं कि इन बच्चों को तत्काल संबल देने की जरूत अगर सरकार की तरफ से इन बच्चों को संभालने में देरी हुई तो यह बच्चे मार्ग से भटक सकते हैं. पूर्व बाल सरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा कि यह वक्त आंकड़ों पर सियासत करने का नहीं है. इस वक्त बच्चों के लिए राज्य सरकार को तत्काल आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन बच्चों को लाभ दे.

प्रदेश में किस जिले में कितने बच्चे अनाथ हुए हैं...

  • अजमेर - 6
  • अलवर - 34
  • बांसवाड़ा - 33
  • बारां - 3
  • बाड़मेर - 5
  • भरतपुर - 18
  • भीलवाड़ा - 9
  • बीकानेर - 7
  • बूंदी - 21
  • चितौड़गढ़ - 9
  • चूरू - 12
  • दौसा - 30
  • धौलपुर - 9
  • डूंगरपुर - 7
  • गंगानगर - 6
  • हनुमानगढ़ - 16
  • जयपुर - 29
  • जैसलमेर - 5
  • जालोर - 7
  • झालावाड़ - 12
  • झुंझुनू - 8
  • जोधपुर - 10
  • करौली - 12
  • कोटा - 15
  • नागौर - 6
  • पाली -15
  • प्रतापगढ़ - 6
  • राजसमंद - 3
  • सवाई माधोपुर - 3
  • सीकर - 12
  • सिरोही - 7
  • टोंक - 18
  • उदयपुर - 8 बच्चों ने अपने माता और पिता दोनों को खोया है

कुछ सहूलियतों की घोषणा...

केंद्र सरकार ने हाल में अनाथ बच्चों के लिए कुछ सहूलियतों की घोषणा की थी. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा कि देश में 1,742 बच्चे ही अनाथ हुए हैं, जिसमे राजस्थान में अनाथ हुए बच्चों की 157 की संख्या बताई गई है. जबकि बाल संरक्षण आयोग के पास 500 करीब ऐसे बच्चों की सूची है, जिन्होंने इस महामारी में अपनों को खोया है. इन आंकड़ों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हकीकत में कितने बच्चों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें : राजस्थान में अपराध को लेकर सतीश पूनिया का तंज...पूछा - प्रदेश का गृहमंत्री कौन है ?

राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का कहना है कि सरकार की मुख्य योजनाओं से इन बच्चों की परवरिश में सहयोग करेंगे. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से भी इनकी आर्थिक मदद कराएंगे. ऐसे बच्चों खासकर लड़कियों के लिए भी हम सर्वे करवा रहे हैं, जो माता-पिता के बाद दादा-दादी या अन्य परिजनों के साथ हैं. अगर उन्हें वहां दिक्कत है तो हम उन्हें भी सरकार के संरक्षण में लेंगे.

आंकड़ा 500 के ज्यादा पहुंचा...

सात दिन बाद 28 मई तक का सर्वे किया गया तो अनाथ बच्चों का आंकड़ा 411 पर पहुंच गया. दो जून तक यह आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गए. ऐसे में केंद्र राज्य सरकार के आंकड़ों आ रहे अन्तर ने इस बात को लेकर चिंता ज्यादा बढ़ा दी है कि जब आंकड़े ही मैच नहीं कर रहे हैं तो राहत की बात करना बेईमानी सा लग रहा है. ऐसे में जरूरत है कि यह सर्वे का काम एक बार जल्दी पूरा हो और सरकारें इन बच्चों के लिए राहत की घोषणा करे, ताकि इनकी जिंदगी आगे बढ़े.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.