जयपुर. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विभिन्न संगीन प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे थे. आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने सहित विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने खो नागोरियां थाना इलाके में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनीष सैनी गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनीष सैनी, अक्षय सैनी, राकेश सैनी और चंदन सिंह भाटी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक अन्य बदमाश उजागर सिंह भी इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
पढ़ें- प्रतापगढ़: दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल
हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी और अक्षय सैनी दोनों सगे भाई हैं. मनीष सैनी ने हाल ही में अक्षय सैनी, चंदन सिंह और राकेश सैनी के साथ मिलकर आमेर थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने की एक वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में जानलेवा हमला करने, मारपीट करने, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि संगीन प्रकरण दर्ज हैं.
आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. आरोपी अन्य राज्यों के इनामी बदमाशों को भी शरण देने का काम करते हैं और एक क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग इलाकों में जाकर फरारी काटते हैं.
राजू ठेठ गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
मनीष सैनी गैंग के साथ गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश उजागर सिंह की ओर से राजू ठेठ गैंग को हथियार सप्लाई करने का काम किया गया. जिसका प्रकरण सीकर में दर्ज है. उस प्रकरण में आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी अलग अलग गाड़ियों का प्रयोग करता है. नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटता है. आरोपी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में वाहन चोरी और जानलेवा हमला करने के प्रकरण दर्ज हैं.