ETV Bharat / city

Jaipur Literature Festival 2022 : मनीष मल्होत्रा से लेकर शशि थरूर रहे आकर्षण का केंद्र, पुस्तकों के विमोचन के साथ की खुलकर चर्चा - Rajasthan Hindi News

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 15वें संस्करण में शनिवार को कानूनी विशेषज्ञ सफीर आनंद की पुस्तक 'क्रिसलिस' को संजॉय रॉय, मनीष मल्होत्रा व अन्य ने लॉन्च (Manish Malhotra in JLF 2022) किया. सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लेखक मनु एस पिल्लई की नई किताब 'फाल्स अलाइस: इंडियास महाराजास इन द ऐज ऑफ रवि वर्मा' पर चर्चा में भाग लिया.

Manish Malhotra in JLF 2022
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मनीष मल्होत्रा
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:04 PM IST

जयपुर. पॉवर-पैक्ड लाइनअप के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन भारतीय उपमहाद्वीप के प्रभाशाली वक्ताओं ने भाग लिया. आईपीआर सलाहकार और ब्रांड प्रचारक के रूप में पहचाने जाने वाले कानूनी विशेषज्ञ सफीर आनंद की पुस्तक 'क्रिसलिस' आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2022 में लांच की गई. ये पुस्तक 100 अग्रणी ब्रांड्स के बड़े विचारों पर प्रकाश डालती है. इन ब्रांड्स के बीच सामान्य बात यह है कि सभी ने अपने विकास पथ को गति देने के लिए उनकी सलाह ली है. संजॉय रॉय, मनीष मल्होत्रा, ज्योतिका खलानी, मुकेश गोयल ने ये पुस्तक लांच की.

सफीर आनंद की पुस्तक 'क्रिसलिस' में भारत के उन प्रमुख ब्रांड्स का जिक्र किया गया है, जिन्होंने समय के साथ कीर्तिमान स्थापित किए हैं. क्रिसलिस ब्रांडिंग लगातार बदलती दुनिया पर नजर रखता है. वहीं पुरस्कृत नोर्वेजियाई लेखक हान ग्रुए और लेखिका मीता कपूर भी शामिल हुए. उन्होंने दुनिया में 'मैं' बने रहने पर बात की. इसके बाद एक सत्र में लोकप्रिय लेखक पवन के. वर्मा की नई किताब 'द ग्रेट हिन्दू सिविलाइजेशन' पर चर्चा हुई. किताब में प्राचीन सभ्यता के कई पहलुओं को उभारा गया है.

जेएलएफ में इतिहासकार और प्रसिद्ध लेखक मनु एस पिल्लई ने अपनी नई किताब 'फाल्स अलाइस: इंडियास महाराजास इन द ऐज ऑफ़ रवि वर्मा' पर सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर से (Shashi Tharoor in JLF 2022) चर्चा की. दोनों वक्ताओं ने भारत के महाराजाओं के इतिहास पर लेखिका और इतिहासकार इरा मुखोटी से संवाद किया. सत्र में पिल्लई ने कहा कि उन्होंने ये किताब लिखने की चुनौती इसीलिए ली क्योंकि भारतीय उपमहाद्वीप का 40 प्रतिशत भाग, अंग्रेजों के समय में भी राजाओं के राज्य के अंतर्गत था. चर्चा के दौरान, पिल्लई ने कहा कि उन्होंने महाराजाओं की आपसी मित्रता को भ्रम इसलिए कहा, क्योंकि कई मायनों में वो भी साम्राज्य का समर्थन करते थे. इस किताब के बारे में शशि थरूर ने कहा कि ये बात वास्तव में लिखे-पढ़े जाने लायक है कि भारत के इतिहास में इन राजसी राज्यों की क्या भूमिका थी.

पढ़ें: JLF 2022: माता-पिता से बड़ा सेंसर कोई नहीं, दर्शक और पाठक क्या देखें-पढ़ें इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए - मनोज वाजपेयी

एक अन्य सत्र में लेखक अनिरुद्ध कनिसेटी ने अपनी किताब 'लॉर्ड्स ऑफ द डेक्कन: साउथर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्यास टू द चोलास' पर चर्चा की. सत्र में उनके साथ लेखक और इतिहासकार मनु एस. पिल्लई भी मौजूद रहे. अनिरुद्ध की किताब के बारे में मनु एस पिल्लई ने कहा कि इस किताब की खासियत है कि ये मध्ययुग के अन्तराल को भरती है. दोनों लेखकों ने दक्कन के राजाओं और उनकी विरासत पर भी गंभीर चर्चा की.

पढ़ें: जेएलएफ में यूपी में जीत पर चर्चा, वक्ता बोले भाजपा ने दिलों पर दस्तक दी, आरएसएस का मिला भरपूर सहयोग

वहीं युद्ध पर आधारित एक सत्र में रोली बुक्स के फाउंडर प्रमोद कपूर, नेवल हिस्ट्री प्रोजेक्ट के ऑफिसर-इन-चार्ज श्रीकांत बी केस्नुर और संदीप उन्नीथन ने '1946:नेवल अपराइजिंग दैट शुक द एम्पायर' पर चर्चा की. इस किताब में ब्रिटिश इंस्ट्रूमेंट, नेवी के सम्बन्ध में भारतीय इतिहास का वर्णन है. वहीं आधुनिक भारत का विकास राष्ट्रवाद के ऐतिहासिक, सामाजिक-राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक पर भी एक सत्र में चर्चा की गई. साकेत सुमन के साथ संवाद में लेखिका मुकुलिका बनर्जी ने देश के वर्तमान और भविष्य पर अपने विचार रखे.

पढ़ें: Jaipur Literature Festival 2022: हाशिए पर छोटे भारत की तस्वीर दिखाती 'एक देश बारह दुनिया'

फेस्टिवल के 15वें संस्करण में कवि और क्यूरेटर रंजीत होस्कोटे को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पोएट्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. होस्कोटे के कार्यों का अनेक भाषाओं में अनुवाद हुआ है. अवार्ड सलेक्शन के लिए ज्यूरी में नमिता गोखले, संजॉय के. रॉय, जयप्रकाश सेठिया, निरुपमा दत्त और सिद्धार्थ सेठिया शामिल थे.

जयपुर. पॉवर-पैक्ड लाइनअप के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन भारतीय उपमहाद्वीप के प्रभाशाली वक्ताओं ने भाग लिया. आईपीआर सलाहकार और ब्रांड प्रचारक के रूप में पहचाने जाने वाले कानूनी विशेषज्ञ सफीर आनंद की पुस्तक 'क्रिसलिस' आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2022 में लांच की गई. ये पुस्तक 100 अग्रणी ब्रांड्स के बड़े विचारों पर प्रकाश डालती है. इन ब्रांड्स के बीच सामान्य बात यह है कि सभी ने अपने विकास पथ को गति देने के लिए उनकी सलाह ली है. संजॉय रॉय, मनीष मल्होत्रा, ज्योतिका खलानी, मुकेश गोयल ने ये पुस्तक लांच की.

सफीर आनंद की पुस्तक 'क्रिसलिस' में भारत के उन प्रमुख ब्रांड्स का जिक्र किया गया है, जिन्होंने समय के साथ कीर्तिमान स्थापित किए हैं. क्रिसलिस ब्रांडिंग लगातार बदलती दुनिया पर नजर रखता है. वहीं पुरस्कृत नोर्वेजियाई लेखक हान ग्रुए और लेखिका मीता कपूर भी शामिल हुए. उन्होंने दुनिया में 'मैं' बने रहने पर बात की. इसके बाद एक सत्र में लोकप्रिय लेखक पवन के. वर्मा की नई किताब 'द ग्रेट हिन्दू सिविलाइजेशन' पर चर्चा हुई. किताब में प्राचीन सभ्यता के कई पहलुओं को उभारा गया है.

जेएलएफ में इतिहासकार और प्रसिद्ध लेखक मनु एस पिल्लई ने अपनी नई किताब 'फाल्स अलाइस: इंडियास महाराजास इन द ऐज ऑफ़ रवि वर्मा' पर सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर से (Shashi Tharoor in JLF 2022) चर्चा की. दोनों वक्ताओं ने भारत के महाराजाओं के इतिहास पर लेखिका और इतिहासकार इरा मुखोटी से संवाद किया. सत्र में पिल्लई ने कहा कि उन्होंने ये किताब लिखने की चुनौती इसीलिए ली क्योंकि भारतीय उपमहाद्वीप का 40 प्रतिशत भाग, अंग्रेजों के समय में भी राजाओं के राज्य के अंतर्गत था. चर्चा के दौरान, पिल्लई ने कहा कि उन्होंने महाराजाओं की आपसी मित्रता को भ्रम इसलिए कहा, क्योंकि कई मायनों में वो भी साम्राज्य का समर्थन करते थे. इस किताब के बारे में शशि थरूर ने कहा कि ये बात वास्तव में लिखे-पढ़े जाने लायक है कि भारत के इतिहास में इन राजसी राज्यों की क्या भूमिका थी.

पढ़ें: JLF 2022: माता-पिता से बड़ा सेंसर कोई नहीं, दर्शक और पाठक क्या देखें-पढ़ें इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए - मनोज वाजपेयी

एक अन्य सत्र में लेखक अनिरुद्ध कनिसेटी ने अपनी किताब 'लॉर्ड्स ऑफ द डेक्कन: साउथर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्यास टू द चोलास' पर चर्चा की. सत्र में उनके साथ लेखक और इतिहासकार मनु एस. पिल्लई भी मौजूद रहे. अनिरुद्ध की किताब के बारे में मनु एस पिल्लई ने कहा कि इस किताब की खासियत है कि ये मध्ययुग के अन्तराल को भरती है. दोनों लेखकों ने दक्कन के राजाओं और उनकी विरासत पर भी गंभीर चर्चा की.

पढ़ें: जेएलएफ में यूपी में जीत पर चर्चा, वक्ता बोले भाजपा ने दिलों पर दस्तक दी, आरएसएस का मिला भरपूर सहयोग

वहीं युद्ध पर आधारित एक सत्र में रोली बुक्स के फाउंडर प्रमोद कपूर, नेवल हिस्ट्री प्रोजेक्ट के ऑफिसर-इन-चार्ज श्रीकांत बी केस्नुर और संदीप उन्नीथन ने '1946:नेवल अपराइजिंग दैट शुक द एम्पायर' पर चर्चा की. इस किताब में ब्रिटिश इंस्ट्रूमेंट, नेवी के सम्बन्ध में भारतीय इतिहास का वर्णन है. वहीं आधुनिक भारत का विकास राष्ट्रवाद के ऐतिहासिक, सामाजिक-राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक पर भी एक सत्र में चर्चा की गई. साकेत सुमन के साथ संवाद में लेखिका मुकुलिका बनर्जी ने देश के वर्तमान और भविष्य पर अपने विचार रखे.

पढ़ें: Jaipur Literature Festival 2022: हाशिए पर छोटे भारत की तस्वीर दिखाती 'एक देश बारह दुनिया'

फेस्टिवल के 15वें संस्करण में कवि और क्यूरेटर रंजीत होस्कोटे को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पोएट्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. होस्कोटे के कार्यों का अनेक भाषाओं में अनुवाद हुआ है. अवार्ड सलेक्शन के लिए ज्यूरी में नमिता गोखले, संजॉय के. रॉय, जयप्रकाश सेठिया, निरुपमा दत्त और सिद्धार्थ सेठिया शामिल थे.

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.