जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए मंगलौर सेंट्रल-चंडीगढ़ स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. इस स्पेशल रेल सेवा का संचालन एकतरफा किया जाएगा. स्पेशल रेलसेवा वाया अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत होकर संचालित होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 06039 मंगलौर सेंट्रल-चंडीगढ़ स्पेशल एक तरफा रेलसेवा 27 दिसंबर को मंगलौर सेंट्रल से 21:15 बजे रवाना होकर 30 दिसंबर को 7 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस स्पेशल रेलसेवा में 2 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 6 द्वितीय साधारण श्रेणी, एक पेंट्रीकार और 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 18 डिब्बे होंगे. इन दिनों शीतकालीन अवकाश के चलते रेलवे में यात्री भार ज्यादा बढ़ता जा रहा है. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.
पढ़ेंः सतीश पूनिया ने भरा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर नामांकन, औपचारिक घोषणा शुक्रवार को
रेलवे प्रशासन की ओर से गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 353वीं वर्षगांठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2020 तक पटना साहेब स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
पटना साहेब स्टेशन पर इन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 2 मिनट के लिए दिया जा रहा है ठहराव
- 1. गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर/ बीकानेर- गुवाहाटी
- 2. गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी- बाड़मेर/ बीकानेर
- 3. गाड़ी संख्या 12315 सियालदह -उदयपुर
- 4. गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर -सियालदह
- 5. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर -अजमेर
- 6. गाड़ी संख्या 13424 अजमेर -भागलपुर