जयपुर . लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए कांग्रेस जहां हर एक सीट के सियासी समीकरण को खंगालते हुए प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करने में में जुटी है. वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से गहलोत सरकार में मंत्री हरीश चौधरी का नाम चर्चा में आने के बाद मानवेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें चौधरी के टिकट मांगने पर कोई एतराज नहीं है.
मानवेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी को अपनी दावेदारी पेश करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि 'लोकसभा चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा है और इसके लिए मैं तैयार हूं'. मानवेंद्र के इस बयान के बाद से इस सीट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पिता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. तभी से उनकी बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं होने के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें झालावाड़ विधानसभा सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने प्रत्याशी बनाकर उतार दिया था. इस चुनाव के दौरान मानवेंद्र सिंह की हार हुई थी.
इसके बाद से वे अपनी सीट बाड़मेर-जैसलमेर से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. यहां से चुनाव लड़ने को लेकर मानवेंद्र कई बार संकेत दे चुके हैं. वे इस सीट से प्रबल दावेदार माने जाते हैं. हालांकि, इस सीट से मंत्री हरीश चौधरी का नाम भी चर्चा में आने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उनके नाम की चर्चा सामने आने पर मानवेंद्र ने साफ कहा कि सबको अपनी दावेदारी पेश करने का अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि स्वाभिमानी सेना आज भी आक्रोश में है और उनके साथ है. ऐसे में अब सियासतदारों की नजर इस पर टिकी हुई है कि किस नेता के नाम पर चुनावी टिकट के रूप में मुहर लगती है.