जयपुर. माली समाज ने अपनी मांगों को लेकर चेतवानी दी है. जयपुर जिला माली समाज के अध्यक्ष रोशन सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. रोशन सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को सैनी समाज के लोगों की ओर से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड संगठन के नेतृत्व में विद्याधर नगर स्टेडियम में शांति पूर्वक 12% आरक्षण, महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले दंपति को भारत रत्न एवं भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था.
इस दौरान राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक एवं अन्य समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया. इस लाठी चार्ज में राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी सहित (Vegetable Markets will Remain Closed in Jaipur) समाज लोग घायल हुए. सैकड़ों लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. इसके कारण राजस्थान के संपूर्ण सैनी समाज में रोष है. अब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. माली समाज में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
पढ़ें : राजधानी में माली समाज की महारैली, आरक्षण की मांग पर गहलोत सरकार को अल्टीमेटम
रोशन सैनी ने मांग की कि हल्ला बोल रैली में सरकार ने समाज के लोगो पर प्रदेश भर में जो मुकदमे किए हैं, वो वापस लें. ऐसा नहीं होने पर (Protest for Reservation in Jaipur) सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि माली समाज के लोगों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर आज ज्ञापन दिया है. यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक संपूर्ण राजस्थान में फल-सब्जी मंडी और दुकानों को बंद किया जाएगा.