जयपुर. राजधानी में गुरुवार सुबह अजमेरी गेट टी-प्वाइंट नाकाबंदी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही आरोपी के नाबालिग भाई को पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है और घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है. आज सुबह तकरीबन 9 बजे नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सुखजीत, हेड कांस्टेबल झाबरमल और होमगार्ड के जवान राजवीर सिंह पर हमला कर कुछ बदमाश पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक को उसकी बाइक समेत भगा कर ले गए.
पढ़ें: नागौर: न्यायालय ने डोडा-पोस्त तस्करी के आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया
इस संबंध में विधायकपुरी थाने में ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया. विधायकपुरी थाना पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी इमरान कुरेशी को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही अपने छोटे भाई को निरुद्ध किया है. पुलिस की ओर से इमरान से पूछताछ की जा रही है और पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त आरोपी की बाइक को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए राजस्थान महामारी अधिनियम और राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जोधपुर: बहन के साथ 5 साल तक दुष्कर्म करते रहे 2 सगे भाई, मां पर भी लगाए गंभीर आरोप
आईपीएस और आरपीएफ एसोसिएशन ने की 3 दिन की वेतन देने की घोषणा
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महामारी की रोकथाम में वित्तीय सहभागिता निभाने के लिए आईपीएस और आरपीएस एसोसिएशन की ओर से 3 दिन का वेतन देने की घोषणा की गई है. आईपीएस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल सोनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता के लिए मुख्य सचिव को सहमति पत्र सौंपते हुए 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की.
इसी प्रकार से आरपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भेजकर 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की. कोरोना से जंग में एक छोटी सी मदद की पेशकश करते हुए आईपीएस और आरपीएस एसोसिएशन की तरफ से 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने का निर्णय लिया गया है.