ETV Bharat / city

पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे पर बवाल के बीच महेश जोशी का बड़ा बयान...सुनिये क्या कहा - case against journalists in rajasthan

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की खबरों को लेकर पत्रकारों के खिलाफ हुए मुकदमे पर बवाल मचा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'कानून सम्मत कार्रवाई है तो किसी को नहीं होना चाहिए ऐतराज.'

मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान, Statement by Chief Whip Mahesh Joshi
मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के समय जब जैसलमेर के होटल में कांग्रेस विधायकों को शिफ्ट किया गया था. उस समय एक खबर चली थी कि होटल के अंदर विधायकों के कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. यह संदेश सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभालने वाले लोकेंद्र सिंह की ओर से आया था. जिसके बाद यह खबरें चलीं थी कि जैसलमेर में विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है. अब इस मामले में सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभाल रहे लोकेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

ना केवल लोकेंद्र सिंह, बल्कि एक पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अब ये मामला एक बार फिर पायलट और गहलोत के बीच टकराव के तौर पर देखा जा रहा है. इस मामले में गुरुवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: पायलट का अजमेर में जोरदार स्वागत, उमड़ा समर्थकों का हुजूम...जसोल के लिए हुए रवाना

महेश जोशी का कहना है कि उनकी जानकारी में नहीं है कि मामला किस तरीके से दर्ज किया गया है. मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है और कार्रवाई भी पुलिस ही कर रही है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह कानून सम्मत कार्रवाई है, तो उस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर कोई कमी होगी तो उसे सरकार जरूर देखेगी.

जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के समय जब जैसलमेर के होटल में कांग्रेस विधायकों को शिफ्ट किया गया था. उस समय एक खबर चली थी कि होटल के अंदर विधायकों के कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. यह संदेश सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभालने वाले लोकेंद्र सिंह की ओर से आया था. जिसके बाद यह खबरें चलीं थी कि जैसलमेर में विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है. अब इस मामले में सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभाल रहे लोकेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

ना केवल लोकेंद्र सिंह, बल्कि एक पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अब ये मामला एक बार फिर पायलट और गहलोत के बीच टकराव के तौर पर देखा जा रहा है. इस मामले में गुरुवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: पायलट का अजमेर में जोरदार स्वागत, उमड़ा समर्थकों का हुजूम...जसोल के लिए हुए रवाना

महेश जोशी का कहना है कि उनकी जानकारी में नहीं है कि मामला किस तरीके से दर्ज किया गया है. मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है और कार्रवाई भी पुलिस ही कर रही है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह कानून सम्मत कार्रवाई है, तो उस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर कोई कमी होगी तो उसे सरकार जरूर देखेगी.

Last Updated : Oct 8, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.