जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के समय जब जैसलमेर के होटल में कांग्रेस विधायकों को शिफ्ट किया गया था. उस समय एक खबर चली थी कि होटल के अंदर विधायकों के कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. यह संदेश सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभालने वाले लोकेंद्र सिंह की ओर से आया था. जिसके बाद यह खबरें चलीं थी कि जैसलमेर में विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है. अब इस मामले में सचिन पायलट के मीडिया मैनेजमेंट संभाल रहे लोकेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ना केवल लोकेंद्र सिंह, बल्कि एक पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अब ये मामला एक बार फिर पायलट और गहलोत के बीच टकराव के तौर पर देखा जा रहा है. इस मामले में गुरुवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: पायलट का अजमेर में जोरदार स्वागत, उमड़ा समर्थकों का हुजूम...जसोल के लिए हुए रवाना
महेश जोशी का कहना है कि उनकी जानकारी में नहीं है कि मामला किस तरीके से दर्ज किया गया है. मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है और कार्रवाई भी पुलिस ही कर रही है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह कानून सम्मत कार्रवाई है, तो उस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर कोई कमी होगी तो उसे सरकार जरूर देखेगी.