जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की जांच लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिन्हें एसओजी द्वारा एफआईआर में तब्दील किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद महेश जोशी शुक्रवार को एसओजी मुख्यालय पहुंचे. जहां से जोशी एफआईआर की कॉपी अपने साथ लेकर हाईकोर्ट के लिए रवाना हुए.
एफआईआर की कॉपी लेने के बाद महेश जोशी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहे हैं उसके आधार पर उन्होंने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई है. जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है वह कांग्रेस के एक विधायक और एक कैबिनेट मंत्री और साथ ही जयपुर के एक शख्स की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : राजेंद्र राठौड़ ने ऑडियो को बताया फर्जी, कहा- प्रदेश सरकार में हिम्मत है तो CBI से भी जांच करवा ले
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस के विधायक और बीजेपी के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह का कहना है कि यह आवाज उनकी नहीं है और यह ऑडियो क्लिप फेक है. इस पर महेश जोशी का कहना है कि जो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमें यदि आवाज कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह की नहीं होगी तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी होगी. हालांकि, ऑडियो क्लिप में किसकी आवाज है इसकी जांच के लिए ही एसओजी में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. एसओजी की जांच में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.