जयपुर. हाथरस में हुई घटना के खिलाफ सोमवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एकजुटता दिखाते हुए मौन रहकर विरोध कर रही है. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौन विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित युवती के साथ एक बार नहीं, बल्कि दो बार दुष्कर्म की घटना हुई. एक बार तो शारीरिक तौर पर वहीं दूसरी बार अधिकारियों ने जिस तरीके से उसके परिजनों की अनुमति के बिना जबरन दाह संस्कार किया है, इससे उसकी आत्मा के साथ भी दुष्कर्म हुआ है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और वहां की पुलिस से अब उन्हें कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर कोरिया के तानाशाह किंग जॉन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. योगी सरकार पीड़ितों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और दबंगई से बयान दिए जा रहे हैं. जैसा आज पीड़ित परिवार के साथ हो रहा है इससे पहले कभी नहीं हुआ.
वहीं, उन्होंने कहा कि सोमवार को राजस्थान में भाजपा भी धरना-प्रदर्शन कर रही है, लेकिन भाजपा को यह विरोध करने का अधिकार तब तक नहीं है, जब तक कि वह योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश में हुई घटना पर भी सवाल न उठाएं. इसके साथ ही महेश जोशी ने कहा कि आज समाज को मानसिकता बदलने की आवश्यकता है, क्योंकि जिस तरीके की मानसिकता समाज में बन गई है. उसके बाद जब 2 साल की पोती को गोद में लेता हूं तो यूं लगता है कि पता नहीं यह भी सुरक्षित है या नहीं.