जयपुर. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन-डे पर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के इस दिन को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार भाजपा के नेता केवल बातें ही करते हैं काम नहीं. जोशी ने कहा बीजेपी नेता मन की बात करते-करते कई बातें करने लग गए, लेकिन काम की बात उनसे नहीं होती.
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोशी ने यह भी कहा की बीजेपी वाले बिना बात का इश्यू बनाते हैं और इसी में समय बर्बाद करते हैं. बता दें कि वासुदेव देवनानी ने अपने एक बयान में कहा था कि 14 फरवरी को देश के युवा मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में बनाएं.
पढ़ें- वैलेंटाइन डे नहीं 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' के रूप में मनाएं आज का दिन: पूर्व शिक्षा मंत्री
साथ ही यह भी कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं है. यही कारण है कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में मातृत्व पूजन दिवस बनाने के निर्णय को बदल दिया गया है.