जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से वॉइस सैंपल देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान के आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला मंत्री तक कह (Mahesh Joshi targets Gajendra Singh Shekhawat) दिया.
वॉइस सैंपल को लेकर 2 दिन पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने कहा था कि उन्हें आज तक पुलिस की ओर से वॉइस सैंपल को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के नेता उन्हें मानहानि का मामला दर्ज करवाने का मौका दे रहे (Joshi on defamation case by Shekhawat) हैं. इस पर महेश जोशी ने कहा कि हम तो उनको आवाज परीक्षण कराने का मौका भी दे रहे हैं और उनको मानहानि का मौका भी दे रहे हैं.
पढ़ें: शेखावत बोले, कांग्रेस मुझे मानहानि का मुकदमा दायर करने का मौका दे रही
जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता चाहती है कि गजेंद्र सिंह कुछ तो करें क्योंकि वह ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना तो घोषित नहीं करवा सके. गजेंद्र सिंह को लेकर यह कहा जा सकता है कि उनके जितना झूठ राजस्थान के किसी नेता ने आज तक नहीं बोला होगा. महेश जोशी ने कहा कि हम उनसे वॉइस सैंपल की मांग कर रहे हैं और अगर गजेंद्र सिंह शेखावत में दम है तो वह हम पर मानहानि का मुकदमा (Joshi challenges Gajendra Singh Shekhawat) करें. हम इसके लिए तैयार हैं और अदालत में भी हम इस बात से नहीं मुकरेंगे. महेश जोशी ने कहा कि गजेंद्र सिंह करें मुझ पर मानहानि का मुकदमा, उन्हें कौन मना कर रहा है. हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है क्योंकि हम सच बोल रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत मुझ पर मुकदमा करें, मैं कोर्ट में साबित करूंगा कि वह झूठ बोलते हैं.
पढ़ें: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वॉइस सैंपल देने से क्यों कतरा रहे- विश्वेंद्र सिंह
'बदला ले रहे हैं': मंत्री महेश जोशी ने भाजपा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया कि वे और भाजपा पूर्वी राजस्थान की जनता से इस बात का बदला ले रहे हैं. क्योंकि पूर्वी राजस्थान की जनता ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं दिया. जोशी ने कहा कि यही कारण है कि वह पूरी राजस्थान की जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह को अपने पद से उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था, जब उन्होंने ईआरसीपी को लेकर झूठ बोला था. भले ही प्रधानमंत्री उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करते लेकिन कम से कम गजेंद्र सिंह को तो अपनी बात रखनी चाहिए थी. जोशी ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत की टिप्पणियां इस लायक नहीं होती कि उन पर कोई कमेंट किया जाए वह खुद अपना मजाक बनवा रहे हैं.