जयपुर. महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ पर प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में एक महीने तक महात्मा गांधी ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरूआत गुरूवार को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर की. जिसके तहत सभी गांव के शिविर में तीनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वहीं, 2 अक्टूबर तक ये शिविर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से दोनों विभाग मिलकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पट्टा वितरण और जिन लोगों को जमीनों के मालिकाना हक उन्हें नहीं मिले हैं. साथ ही पेंशन जैसे लम्बित काम को प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा.
एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में अधिकारी और कर्मचारी खुद बैठकर लोगों के काम करेंगे. दरअसल इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने विभाग ग्रामीण विकास और पंचायती राज के बजट में रिप्लाई के दौरान की.